सलमान खान से सुभाष घई तक, मनोज कुमार के निधन पर बॉलीवुड ने जताया शोक

मुंबई, 4 अप्रैल . अभिनेता मनोज कुमार 87 वर्ष की आयु में शुक्रवार को इस दुनिया को अलविदा कह गए. उनके निधन से फिल्म जगत के साथ ही राजनीतिक जगत भी गमजदा है. सलमान खान, संजय दत्त और रणवीर सिंह समेत फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा कि
जब भी भारतीय सिनेमा का जिक्र होगा वह हमेशा याद किए जाएंगे.

अभिनेता सलमान खान ने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “मनोज कुमार जी… एक सच्चे लीजेंड. आपने कभी न भूल पाने वाली फिल्में और यादें दीं. इसके लिए धन्यवाद….”

सुभाष घई ने लिखा, “अलविदा मनोज जी. भारत के ग्रेट फिल्म निर्माता जिन्होंने अपनी कविता, गीत, ड्रामा, बेहतरीन शिल्पकला और सिनेमा के माध्यम से देशभक्ति से भरी फिल्मों का निर्माण किया. हमारी जेनरेशन में हम उनके प्रशंसक हैं और उनकी देशभक्ति और सिनेमाई अभिव्यक्ति की भावना की प्रशंसा करते हैं. मैंने व्यक्तिगत रूप से एक फिल्म निर्माता और व्यक्ति दोनों के रूप में उनसे बहुत कुछ सीखा है. मैं यह नहीं भूल सकता कि कैसे वह हमेशा मेरी फिल्में देखने के बाद मुझे प्रेरित करते थे. न केवल मैं, बल्कि पूरा देश आपको याद करेगा.“

अभिनेता मनोज कुमार के निधन से आहत संजय दत्त ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर उनकी एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मनोज सर, आप हमेशा याद आएंगे.“

इंस्टाग्राम पर मनोज कुमार की एक तस्वीर शेयर कर रणवीर सिंह ने भावनाएं व्यक्त कीं. वहीं, ईशा देओल ने लिखा, “मनोज जी के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. आपकी आत्मा को शांति मिले. शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं.“

रवि किशन ने कहा, “भारत की बात सुनाता हूं… मनोज कुमार के निधन की खबर से बहुत दुख हुआ. मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं. भारत उनके अंदर कूट-कूट कर भरा था. उनके अंदर अद्भुत शक्ति थी. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. उनके निधन से हुई क्षति को कभी पूरा नहीं किया जा सकता है.“

भूमि पेडनेकर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “मनोज जी के परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.“

पूनम ढिल्लों ने बताया कि मनोज कुमार ने सबको सिखाया कि सार्थक फिल्में कैसे बनाई जाती हैं. उन्होंने कहा, “हम सभी इस बात से सहमत होंगे कि मनोज जी प्रेरणादायी और महत्वाकांक्षी दोनों थे – हर कोई उनके जैसा निर्देशक बनना चाहता है. उन्होंने न केवल सफलता हासिल की, बल्कि साफ-सुथरी और सार्थक फिल्में बनाने का उदाहरण भी पेश किया. मुझे लगता है कि जब देशभक्ति की फिल्मों की बात आती है, तो उन्होंने वाकई सबको दिखाया कि अपने देश के प्रति प्रेम की भावना को कैसे प्रेरित किया जाए.”

अभिनेत्री काजोल ने ‘क्रांति’, ‘पत्थर के सनम’, ‘पूरब और पश्चिम’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’ फिल्म का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “उनकी फिल्में सिर्फ फिल्में ही नहीं थीं, वे भावनाएं थीं, वे प्रेरणा थीं. आप हमेशा याद किए जाएंगे.”

एमटी/एकेजे