Mumbai , 20 अगस्त . हर साल 20 अगस्त को देशभर में सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो India के पूर्व Prime Minister राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर उनके योगदान को याद करने का दिन है. राजीव गांधी, जिन्हें आधुनिक India के निर्माता के रूप में याद किया जाता है, ने देश के विकास में अनेक महत्वपूर्ण पहल की थीं. उनके Political जीवन और कार्यों ने India को नई दिशा दी. इस खास दिन पर देश के कई गणमान्य व्यक्ति, कलाकार और आम लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इस कड़ी में Bollywood की चर्चित Actress और कांग्रेस नेता बीना काक ने भी राजीव गांधी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है.
बीना काक ने अपने आधिकारिक social media अकाउंट पर राजीव गांधी की कुछ चुनिंदा तस्वीरें साझा की और अपने कैप्शन में लिखा, “मेरे आदर्श, मेरे गुरु, श्री राजीव गांधी अमर!! शत शत नमन.” इस पोस्ट में उन्होंने राजीव गांधी के प्रति अपने गहरे सम्मान और आस्था को व्यक्त किया. उनकी इस भावनात्मक श्रद्धांजलि को social media पर उनके फैंस और राजीव गांधी के अनुयायी काफी पसंद कर रहे हैं.
बता दें कि राजीव गांधी का Prime Minister कार्यकाल 1984 से 1989 तक रहा, जिसमें उन्होंने शिक्षा, तकनीकी विकास और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा दिया. उन्होंने India में कंप्यूटर क्रांति की नींव रखी और दूरसंचार क्षेत्र को आधुनिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
बात करें अगर बीना काक की तो वह सलमान खान की करीबी मानी जाती है. दोनों का रिश्ता मां-बेटे जितना गहरा है. सलमान के कहने पर बीना काक ने कई फिल्मों में काम भी किया था. उन्होंने साल 2005 में आई सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ से Bollywood में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने सलमान की मां का रोल निभाया. इसके अलावा, साल 2008 में आई फिल्म ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’ में भी वह सलमान खान की मां के रोल में नजर आईं. इस फिल्म को सलमान खान के भाई सोहेल खान ने प्रोड्यूस किया था.
इसके अलावा, उन्होंने ‘नन्हें जैसलमेर’, ‘दूल्हा मिल गया’, ‘ए इश्क ए ट्रिब्यूट टू लव’, और ‘जानिसार’ जैसी फिल्मों में प्रभावशाली भूमिकाएं निभाईं.
–
पीके/एएस