सागर में ट्रक से टकराई बोलेरो, चार की मौत

सागर, 6 जनवरी . मध्य प्रदेश के सागर जिले में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार बोलेरो कार सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए. घायलों को सागर रेफर किया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह काफी घना कोहरा था और इसी दौरान एक बोलेरो कार शाहगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत हीरापुर चौकी क्षेत्र में सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. बोलेरो में सात लोग सवार थे, जो शाहगढ़ थाना क्षेत्र के अगरा से सागर जा रहे थे. तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से बोलेरो की टक्कर हो गई.

बोलेरो में सवार सात लोगों में से चार की मौत हो गई. ये सभी लोग शाहगढ़ के आसपास के ही निवासी हैं. वही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को सागर अस्पताल के लिए रेफर किया गया है.

बताया गया है कि सोमवार सुबह घना कोहरा था और आमने-सामने से आ रहे वाहन साफ नजर नहीं आ रहे थे. विजिबिलिटी बहुत कम थी. इसी के चलते हीरापुर क्षेत्र में यह हादसा हुआ. हादसे में बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है. स्थानीय लोगों और पुलिस के जवानों की मदद से शवों को वाहन से बाहर निकाला गया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया.

एसएनपी/