बोकारो, 16 जुलाई . झारखंड के बोकारो जिले में लुगू पहाड़ की तलहटी में Wednesday सुबह हुई मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी सब जोनल कमांडर कुंवर मांझी सहित दो नक्सली मारे गए. इस ऑपरेशन में कोबरा 209 बटालियन का एक जवान शहीद हो गया. मुठभेड़ के बाद चलाए गए सर्च अभियान में एक एके47 और उसकी एक मैगजीन सहित अन्य नक्सली सामग्री बरामद हुई है.
बोकारो पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया, “इससे पूर्व पुलिस द्वारा चलाए गए नक्सल ऑपरेशन और पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में भी कुंवर मांझी शामिल था. पहले वह भागने में सफल हो गया था. नक्सलियों के मूवमेंट की सूचना मिल रही थी. सूचना के आधार पर Wednesday सुबह घेराबंदी की गई, तभी नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सर्च अभियान अभी भी जारी है.”
एसपी ने बताया कि पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में कुंवर मांझी और इसका एक साथी ढेर हो गया. कोबरा बटालियन एवं जिला पुलिस की टीम ने कुंवर मांझी सहित एक और नक्सली, जो बिना वर्दी का था, उसे भी मार गिराया. दोनों नक्सलियों के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक जवान भी घायल हुआ था. एयरलिफ्ट कर रांची ले जाने के दौरान जवान शहीद हो गया. इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है, रुक-रुककर गोलियों की आवाज सुनाई दे रही है. एके-47, कुछ गोलियां और कई नक्सली सामग्री बरामद हुई.
उल्लेखनीय है कि झारखंड पुलिस ने इस वर्ष राज्य को नक्सलमुक्त करने का लक्ष्य तय किया है. पुलिस के अनुसार, अब तक इस साल 16 नक्सलियों को मार गिराया गया है. इसके अलावा 10 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. पिछले साल 2024 में पुलिस ने 244 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था, जबकि नौ नक्सली मारे गए थे. 24 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला लिया था. आत्मसमर्पण करने वालों में चार जोनल कमांडर, एक सब जनरल कमांडर और तीन एरिया कमांडर शामिल थे.
–
एससीएच