बोइंग ने फिर से स्टारलाइनर के क्रू लॉन्च को किया रद्द

नई दिल्ली, 7 मई . नासा ने एक बार फिर स्टारलाइनर मानवयुक्त मिशन को ऑक्सीजन रिलीफ वाल्व में गड़बड़ी के चलते रद्द कर दिया है.

सीएसटी-100 स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान से नासा के अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर और भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स को लॉन्च किया जाना था.

जब क्रू अंतरिक्ष यान में प्रवेश कर चुका था तो उसे रॉकेट के ऊपरी चरण में वाल्व में एक समस्या का सामना करना पड़ा.

नासा ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया, “आज के स्टारलाइनर लॉन्च को रद्द कर दिया गया है. टीमें ऑक्सीजन रिलीफ वाल्व की जांच कर रही हैं.”

इसमें कहा गया है, “हमारे अंतरिक्ष यात्री स्टारलाइनर से बाहर निकल गए हैं और क्वार्टर में लौट आएंगे.”

लिस्ट ऑफ़ रात 10:34 बजे किया जाना था.

यह साफ नहीं हो पाया है कि ये फिर से कब दुबारा लॉन्च हो सकता है.

बोइंग के लिए यह झटका पहला नहीं है. इसके पहले 2014 और 2019 में भी कई कारणों से इसे रद्द करना पड़ा.

स्टारलाइनर का उद्देश्य भविष्य में नासा के मिशनों के लिए अंतरिक्ष यात्रियों और कार्गो को पृथ्वी की निचली कक्षा और उससे आगे तक ले जाना है.

/