बिहार के जमुई में लापता छात्र का शव तालाब के किनारे मिला

जमुई (बिहार), 12 जुलाई . बिहार के जमुई जिले के नगर थाना क्षेत्र के एक तालाब के किनारे एक छात्र का शव बरामद किया गया है. संभावना जताई जा रही है कि छात्र के साथ पहले मारपीट की गई और फिर गला दबाकर हत्या कर दी गई.

पुलिस के मुताबिक, ग्रामीणों की सूचना के बाद सरारी गांव स्थित तालाब के समीप एक छात्र का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान नवादा के रहने वाले शुभम कुमार (18) के रूप में हुई है. परिजनों के मुताबिक, शुभम 10 जुलाई को एक परीक्षा देने नवादा गया था, उसके बाद शुक्रवार को उसका शव बरामद किया गया.

गुरुवार की रात तक परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन जब उसका कुछ पता नहीं चला तो परिजन शुक्रवार को मामला दर्ज कराने थाना पहुंचे. इसके बाद जब उन्हें शव बरामदगी की सूचना मिली तब उन्होंने उसकी पहचान शुभम के रूप में की.

नगर थाना के प्रभारी हारून मुस्ताक ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. शव को कब्जे में लेकर वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच कर आरोपी की पहचान करके कानून कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ के बाद शुभम के किसी लड़की के साथ प्रेम संबंध की बात भी सामने आई है. आशंका है कि प्रेम प्रसंग में ही घटना को अंजाम दिया गया हो. मृतक मूलरूप से खैरा प्रखंड के लालपुर गांव का रहने वाला था और फिलहाल सिरचन नवादा में रह रहा था.

एमएनपी/एबीएम/एकेजे