कांगो : संघर्ष के दौरान मारे गए विभिन्न देशों के 18 सैनिक, पोस्टमार्टम के बाद शव भेजे जाएंगे वतन

कंपाला, 9 फरवरी . डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में हुए संघर्ष के दौरान विभिन्न अफ्रीकी देशों के 18 सैनिक मारे गए थे. एक अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए युगांडा भेजा गया है.

युगांडा के विदेश राज्य मंत्री हेनरी ओकेलो ओरीम ने टेलीफोन के माध्यम से समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, “मृतक सैनिक, लोकतांत्रिक गणराज्य कांगो में दक्षिणी अफ्रीकी विकास समुदाय मिशन का हिस्सा थे. सैनिकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए कंपाला स्थित मुलागो नेशनल रेफरल अस्पताल के शवगृह भेजा गया है.”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हेनरी ओकेलो ओरीम ने कहा कि मारे गए 13 दक्षिण अफ्रीकी, तीन मलावी और दो तंजानियाई सैनिकों के शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा और उसके बाद उनके शवों को संबंधित देशों को वापस भेजा जाएगा.

ओरीम ने कहा, “युगांडा लाए गए विभिन्न देशों के मारे गए सैनिकों के शवों को एंटेबे स्थित संयुक्त राष्ट्र क्षेत्रीय सेवा केंद्र की सहायता से उनके देशों को भेजा जाएगा. इस दौरान उनके शवों को वापस भेजने की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा.”

बता दें कि मारे गए सैनिकों की निकासी के दौरान गोमा क्षेत्रीय हवाई अड्डे को हुए नुकसान का उनके शवों को ले जाने की प्रक्रिया पर प्रभाव पड़ा है, जिससे अधिकारियों को युगांडा तक सड़क मार्ग से परिवहन की व्यवस्था करनी पड़ी, जहां शवों को एंटेबे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से घर वापस भेजा जाएगा, जो कि राजधानी कंपाला से लगभग 40 किमी दूर है.

एफएम/केआर