रांची, 12 सितंबर . झारखंड के लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक कुएं से एक महिला और उसके तीन बच्चों की लाश बरामद की गई. मृतकों की शिनाख्त इसी थाना क्षेत्र के हुदू गांव निवासी फूलदेव उरांव की पत्नी और उसके बच्चों के रूप में हुई.
इस घटना की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर हॉस्पिटल पहुंचाया गया है. पुलिस ने महिला के पति फूलदेव मुंडा और गांव के लोगों से प्रारंभिक पूछताछ की है.
कैरो थाना के एक पुलिस अफसर ने बताया कि प्रथमदृष्ट्या यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन जांच पूरी किए बगैर इस बारे में फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता. पुलिस हर संभावना के आधार पर तहकीकात करेगी.
फूलदेव मुंडा ने पुलिस को बताया है कि वह तीनों बच्चों के साथ मंगलवार को मायके जाने की बात कहकर निकली थी. इसके बाद से उसे उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है. गुरुवार दोपहर बाद गांव के कुछ लोग जब खेत की तरफ गए, तो मकरा घाट के पास उन्होंने कुएं में शवों को तैरते देखा.
महिला की उम्र करीब 30 वर्ष और बच्चों की 7, 4 एवं 1 वर्ष की थी. ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद शवों को कुएं से बाहर निकाला गया. एक बच्चा महिला की पीठ से बंधा था. घटना की जानकारी मिलने पर गांव के सैकड़ों लोग जुटे. पुलिस का कहना है कि शवों के पोस्टमार्टम से स्थिति ज्यादा साफ हो पाएगी. मामले की हर एंगल से जांच की जाएगी.
–
एसएनसी/एबीएम