New Delhi, 18 सितंबर . दिल्ली के धौला कुआं इलाके में बीएमडब्ल्यू कार एक्सीडेंट केस में आरोपी ड्राइवर गगनप्रीत की याचिका पर Thursday को पाटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई. गगनप्रीत के वकील ने पाटियाला हाउस कोर्ट से cctv संरक्षित करने के आदेश जारी करने की मांग की थी. पटियाला हाउस कोर्ट ने इससे पहले Wednesday को गगनप्रीत कौर की जमानत याचिका को खारिज करते हुए उसे 27 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. उसी पटियाला हाउस कोर्ट ने ही Thursday को आरोपी की एक मांग मान ली.
गगनप्रीत के वकील ने अदालत से कहा था कि हम पिलर नंबर 65 और 65,67 के cctv वीडियो के संरक्षित करने की मांग कर रहे हैं और यह भी मांग कर रहे हैं कि गगनप्रीत की जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान cctv फुटेज को कोर्ट में पेश किया जाए.
वकील ने घटनास्थल के cctv वीडियो की कॉपी उपलब्ध कराने की मांग की. जिसके लिए कोर्ट ने मना कर दिया. कोर्ट ने कहा कि अभी इस स्टेज पर आरोपी को cctv की फुटेज नहीं दी जा सकती है. इसे संरक्षित करा लिया जा रहा है.
पटियाला हाउस कोर्ट ने आरोपी गगनप्रीत की याचिका पर एसएचओ को नोटिस जारी कर केस से जुड़े सभी cctv को संरक्षित करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही कोर्ट ने जांच अधिकारी को भी सुनवाई के दौरान कोर्ट में केस डायरी के साथ पेश होने का निर्देश दिया है.
पटियाला हाउस कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई Friday को होगी. जिसमें जांच अधिकारी को केस डायरी के साथ पेश होना होगा.
दरसअल, दिल्ली के धौला कुआं इलाके में Sunday दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में वित्त मंत्रालय में कार्यरत डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौत हो गई थी. उनकी मोटरसाइकिल को धौला कुआं से दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन रोड पर एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने जोरदार टक्कर मार दी थी. हादसे के वक्त उनकी पत्नी भी उनके साथ थीं, जो इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई हैं.
हादसे के बाद नवजोत सिंह और उनकी पत्नी को टैक्सी से अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने नवजोत सिंह को मृत घोषित कर दिया था.
बीएमडब्ल्यू कार को गगनप्रीत कौर चला रही थी और उसके साथ उसका पति परीक्षित कक्कड़ भी मौजूद था. Police ने ड्राइवर गगनप्रीत कौर को हिरासत में लिया था.
–
एसएके/जीकेटी