बीएमसी चुनाव : भाजपा विधायक संजय उपाध्याय ने कहा, ‘हम पूरी तरह तैयार, महायुति की जीत तय’

Mumbai , 23 अक्टूबर . बृहन्Mumbai नगर निगम (बीएमसी) चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता भाई जगताप के बयान के बाद Political हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस की ओर से अकेले चुनाव लड़ने की संभावना जताने के बाद भाजपा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह किसी भी परिस्थिति के लिए पूरी तरह तैयार है.

भाजपा विधायक संजय उपाध्याय ने से बातचीत में कहा कि भाई जगताप ने महानगर पालिका चुनाव अकेले लड़ने की बात कही है. कांग्रेस अकेले लड़े या गठबंधन के साथ, यह उनका निर्णय है और भाजपा उनके हर निर्णय का सम्मान करती है. भारतीय जनता पार्टी और महायुति पूरी तरह चुनाव के लिए तैयार है.

उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी बीएमसी चुनाव में भाजपा गठबंधन की बड़ी जीत होगी और पार्टी का महापौर नगर के विकास को नई दिशा देगा.

स्टार बल्लेबाज सरफराज खान को साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ दो फर्स्ट क्लास मैचों के लिए इंडिया-ए टीम में शामिल नहीं किए जाने के बाद सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने चयन समिति पर समुदाय विशेष से भेदभाव का आरोप लगाया है.

इस पर भाजपा विधायक संजय उपाध्याय ने कहा कि भारतीय संघ में धर्म, जाति, भाषा या राज्य के आधार पर चयन की परंपरा कभी नहीं रही. जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है, उसे हमेशा अवसर मिलता है.

उन्होंने आगे कहा कि सरफराज खान एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं. अगर उनका प्रदर्शन निरंतर अच्छा रहा तो निश्चित रूप से उन्हें मौका मिलेगा. भारतीय क्रिकेट ने हमेशा योग्यता और प्रदर्शन को ही प्राथमिकता दी है और इसी निष्पक्षता के कारण भारतीय खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का तिरंगा ऊंचा किया है.

संजय उपाध्याय ने कांग्रेस नेता अशोक गहलोत पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि गहलोत अब राजनीति से संन्यास ले लें. वे लालू यादव के बेटे को Chief Minister बनाने की बात कर रहे हैं, जिससे साबित होता है कि कांग्रेस कितनी भ्रष्ट और अवसरवादी है. उपाध्याय ने कहा कि एनडीए बिहार में पूरी तरह एकजुट है और Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में Government फिर से एनडीए की ही बनेगी.

एएसएच/एबीएम