मध्य प्रदेश के दतिया जिले में खूनी संघर्ष, आटा चक्की संचालक ने शख्स को उतारा मौत के घाट

दतिया, 10 मई . मध्य प्रदेश के दतिया जिले में एक मामूली विवाद में खूनी संघर्ष देखने को मिला. जानकारी के अनुसार, एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

पुलिस ने बताया कि भांडेर थाना क्षेत्र के चिरगांव चुंगी के पास एक आटा चक्की में भगवान सिंह यादव गेहूं पिसाने के लिए आया था. इस दौरान आटा चक्की संचालक से उसका विवाद हो गया और फिर आटा चक्की संचालक ने उस पर हमला कर दिया.

आटा चक्की संचालक उस शख्स पर तब तक हमला करता रहा जब तक वह गंभीर रूप से घायल नहीं हो गया. आरोपी ने पहले लाठियों से उसकी पिटाई की और फिर 20 किलो के लोहे का बाट उसके ऊपर पटक दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

इस पूरे घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति को भगवान सिंह की पिटाई करते देखा जा सकता है.

जानकारी के अनुसार मृतक भगवान सिंह काजीपाठा मोहल्ले में रहता था. वह एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में जेल में बंद था. हाल में ही वह जेल से छूटकर आया था.

एसएनपी/पीएसके