गुजरात : पीएम मोदी के जन्मदिन पर 378 स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन

Ahmedabad, 13 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के जन्मदिन की पूर्व संध्या और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के उपलक्ष्य में Gujarat भर में 378 स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा. Gujarat के सारे कर्मचारी मंडल एवं तमाम शैक्षणिक संघों ने पीएम मोदी के जन्मदिन को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को ध्यान में रखकर मनाने का निर्णय लिया है, जिसके तहत प्रदेश के अलग-अलग तालुकों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा.

इस आयोजन को लेकर जिला और तहसील स्तर पर कई अलग-अलग बैठकें की गईं. इस पहल का नेतृत्व Gujarat राज्य Governmentी कर्मचारी मंडल, शैक्षिक संगठनों और मददगार परिवार ने संयुक्त रूप से किया है. यह आयोजन 17 सितंबर 2025 को Gujarat के सभी जिलों और तालुकों में व्यापक स्तर पर होगा, जिसे विश्व रक्तदान दिवस (14 जून) की भावना से प्रेरित होकर और भी भव्य बनाया गया है. अध्यक्ष प्रकाश गुर्जर ने से बात करते हुए आयोजन के बारे में बताया.

उन्होंने कहा, “विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर हमने निर्णय लिया कि Prime Minister Narendra Modi का जन्मदिन और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को रक्तदान के माध्यम से उत्सव के रूप में मनाया जाए. इसके लिए सभी संगठनों ने मिलकर जिला और तहसील स्तर पर कई बैठकें कीं, जिनमें रक्तदान शिविरों के स्थान, प्रभारी और ब्लड बैंकों को सुनिश्चित किया गया.”

उन्होंने कहा कि इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी केंद्रों को अंतिम रूप देने के बाद कार्यक्रम का रजिस्ट्रेशन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन और ऑफिशियल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, यूरोप के साथ किया गया है.

इसके तहत एक समर्पित वेबसाइट बनाई गई, जहां ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की गई. गुर्जर ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए प्राप्त दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सभी तैयारियां पूरी की गई हैं. प्रत्येक शिविर में ब्लड बैंकों द्वारा रक्त संग्रहण की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, ताकि जरूरतमंदों तक यह रक्त समय पर पहुंच सके.

गुर्जर ने कहा, “यह पहल Prime Minister जी के नेतृत्व और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को समर्पित है, जो देश की सुरक्षा और समृद्धि का प्रतीक है.” इस आयोजन में हजारों लोगों के हिस्सा लेने की संभावना है.”

एससीएच/जीकेटी