![]()
New Delhi, 24 नवंबर . Pakistan सुबह-सुबह धमाकों की आवाज से दहल उठा. Pakistan के खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर में पैरामिलिट्री फोर्स हेडक्वार्टर पर हमला हो गया है. Pakistanी मीडिया डॉन ने इसकी पुष्टि की है. वहीं धमाके के बाद गोलीबारी की घटना भी देखने को मिली.
Pakistanी मीडिया डॉन की रिपोर्ट के अनुसार हमला सुबह 8 बजे सद्दार-कोहाट रोड पर हुआ. हमलावरों ने सबसे पहले एफसी हेडक्वार्टर के गेट पर आत्मघाती हमला किया. इस ब्लास्ट के बाद, हमलावरों ने बिल्डिंग में घुसने की कोशिश की लेकिन मारे गए. इस घटना में एफसी के तीन लोग मारे गए, जबकि दो अन्य घायल हो गए.
डॉन ने सीनियर Police अधिकारियों के हवाले से बताया कि पेशावर में फेडरल कांस्टेबुलरी (एफसी) के हेडक्वार्टर पर हमला हुआ है. पेशावर कैपिटल सिटी के Police ऑफिसर डॉ. मियां सईद अहमद ने कहा, “एफसी हेडक्वार्टर पर हमला हुआ है. हम जवाब दे रहे हैं और इलाके को घेर लिया गया.”
Pakistanी मीडिया ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से बताया कि सुसाइड बॉम्बर ने एफसी हेडक्वार्टर गेट पर खुद को उड़ा लिया. उन्होंने कहा कि ब्लास्ट के बाद फायरिंग की आवाज भी सुनी गई.
सिविलियन पैरामिलिट्री फोर्स का नाम Government ने जुलाई में बदलकर फ्रंटियर कांस्टेबुलरी रखा था. फोर्स का हेडक्वार्टर एक भीड़भाड़ वाले इलाके में है, जो एक मिलिट्री कैंटोनमेंट के पास है.
डॉन के अनुसार Pakistan में खासकर केपी और बलूचिस्तान में आतंकी गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी गई है. इससे पहले नवंबर में ही इस्लामाबाद में एक कोर्ट के बाहर सुसाइड अटैक हुआ था, जिसमें 12 लोग मारे गए और कम से कम 27 घायल हुए थे. इस्लामाबाद के जी-11 इलाके में जिला और सत्र न्यायालय इमारत के बाहर हुए आत्मघाती हमले में करीब बारह लोग मारे गए और 27 लोग घायल हुए हैं.
गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कोर्ट के बाहर मीडिया को बताया कि दोपहर 12:39 बजे एक “सुसाइड ब्लास्ट” हुआ था. उन्होंने बताया कि इसमें 12 लोग मारे गए और लगभग 27 लोग घायल हुए हैं. घायलों का इलाज किया जा रहा है और Prime Minister शहबाज शरीफ खुद इस बारे में हॉस्पिटल से बात कर रहे हैं.
इनसे पहले रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और President आसिफ अली जरदारी दोनों ने इस घटना को ‘सुसाइड ब्लास्ट’ बताया था.
वहीं, रक्षा मंत्री आसिफ ने भी इस घटना को “वेक-अप कॉल” कहा. उन्होंने कहा, “हम युद्ध की स्थिति में हैं. जो कोई भी यह सोचता है कि Pakistanी सेना यह युद्ध अफगान-Pakistan सीमा क्षेत्र और बलूचिस्तान के दूरदराज के इलाकों में लड़ रही है, उन्हें बताना चाहूंगा कि आज इस्लामाबाद जिला अदालतों में हुआ यह आत्मघाती हमला एक वेक-अप कॉल है.”
इससे पहले सितंबर में, खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू जिले में एपीसी हेडक्वार्टर पर हुए हमला हुआ था. वहीं कार्रवाई के दौरान छह Pakistanी सैनिकों की मौत हो गई थी और पांच आतंकवादी मारे गए.
–
केके/एएस