गिरिडीह, 27 जनवरी . झारखंड के गिरिडीह जिला मुख्यालय के शीतलपुर में एक मकान में हुए जोरदार ब्लास्ट में एक महिला की मौत हो गई, जबकि परिवार के छह अन्य सदस्य बुरी तरह झुलस गए हैं. ब्लास्ट कैसे हुआ, यह पता नहीं चल पाया है.
जिला पुलिस के अफसर फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम के साथ घटनास्थल की जांच में जुटे हैं. बताया गया कि शीतलपुर में रहने वाले उमेश दास के घर में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब दो बजे ब्लास्ट हुआ. यह ब्लास्ट इतना जोरदार था कि मकान की दीवार और छत क्षतिग्रस्त हो गई.
ब्लास्ट की आवाज सुनकर आसपास के लोग जागे तो पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद मकान के अंदर गंभीर रूप से झुलसे लोगों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया. इनमें से एक बेदांती देवी ने हॉस्पिटल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया. घायल हुए लोगों में उमेश दास, उनकी पत्नी सबिता देवी, पुत्र संदीप दास, सन्नी दास, बेटी लक्ष्मी और उमेश दास के ससुर शामिल हैं. इन सभी का गिरिडीह सदर हॉस्पिटल में इलाज कराया गया.
गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है. कुछ लोगों का कहना है कि उमेश दास के मकान को किसी ने रंजिश की वजह से विस्फोटक लगाकर उड़ाया, जबकि कुछ लोग गैस सिलेंडर फटने की आशंका भी जता रहे हैं.
घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और कई दलों के नेता भी पहुंचे हैं. गिरिडीह के एसपी डॉ. बिमल ने घटना की बारीकी से जांच करने का निर्देश दिया है. गिरिडीह मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि फॉरेंसिक लेबोरेटरी की टीम ने घटनास्थल से सैंपल जुटाए हैं. फिलहाल विस्फोट के कारणों के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है. पुलिस हर आशंका पर गहराई से जांच में जुटी है.
–
एसएनसी/एएस