झारखंड में भाजपा की जीत तय, घुसपैठियों को बाहर किया जाएगा : जयराम ठाकुर

रांची, 17 नवंबर . हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता जयराम ठाकुर ने रविवार को से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने झारखंड विधानसभा चुनाव, ‘मुफ्त’ की राजनीति, घुसपैठ और भ्रष्टाचार के मामलों पर सवाल उठाए और हेमंत सोरेन सरकार की नीतियों की आलोचना की.

झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और झामुमो गठबंधन द्वारा (मुफ्त योजनाओं) के वादों पर जयराम ठाकुर ने कहा कि अगर कोई फ्रीबीज की बात कर रहा है तो वह ‘इंडिया’ गठबंधन कर रहा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की गारंटियों में कोई सच्चाई नहीं है, क्योंकि पहले जो वादे किए थे, वे भी पूरे नहीं हुए. उन्होंने सवाल किया कि बहन-बेटियों के लिए जो वादे किए गए थे, क्या वे पूरे हुए? किसानों से जो वादे किए गए, क्या वह निभाया गया? अगर पांच साल तक सरकार में रहते हुए ये वादे पूरे नहीं किए गए, तो अब झूठी गारंटी देने का कोई औचित्य है? हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के दो साल के कार्यकाल में जो गारंटियां दी गई थीं, वे पूरी नहीं हो पाईं. झारखंड में कांग्रेस और झामुमो के लोग कह रहे हैं कि हिमाचल में गारंटी पूरी हो गई, लेकिन यह पूरी तरह से झूठ है. हमने हिमाचल में सरकार का काम देखा है और वहां गारंटी पूरी नहीं हुई.

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बारे में भविष्यवाणी करते हुए उन्होंने कहा कि 20 तारीख को दूसरे चरण का मतदान है और 23 तारीख को चुनाव के परिणाम सामने आएंगे. भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से जीत मिलनी तय है.

झारखंड में घुसपैठ के मुद्दे पर पूछे गए सवाल पर जयराम ठाकुर ने राज्य सरकार की नीतियों की आलोचना की. उन्होंने कहा कि यहां की सरकार कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के गठबंधन में है और इनकी ओर से ही घुसपैठियों को संरक्षण दिया जा रहा है. गलत तरीके से घुसपैठियों को यहां आमंत्रित किया जा रहा है, उन्हें सुविधाएं दी जा रही हैं, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद, हम एक-एक घुसपैठिए को बाहर का रास्ता दिखाएंगे. हम राज्य की सुरक्षा को प्राथमिकता देंगे.

झारखंड में बढ़ते भ्रष्टाचार पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि अगर भ्रष्टाचार का जिक्र होता है तो झारखंड का नाम सबसे पहले आता है. यहां के सांसद के घर से साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये मिलते हैं, अधिकारियों के घर से करोड़ों रुपये बरामद होते हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सत्ता में रहते हुए जेल जाते हैं और बाहर आकर फिर से सत्ता पर काबिज हो जाते हैं. यह सब कुछ बहुत दुखद है और यह दौर समाप्त होना चाहिए.

झारखंड मुक्ति मोर्चा के बारे में उन्होंने कहा कि झामुमो अब केवल एक परिवार की पार्टी बनकर रह गया है. पार्टी पति-पत्नी के हाथों में सिमट गई है और अब पूरा प्रदेश उन्हीं के हवाले किया जा रहा है. यह किसी भी तरह से उचित नहीं है.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे खड़गे ने कहा था कि भाजपा का उद्देश्य समाज में विभाजन करना और देश को टुकड़ों में बांटना है. इस पर जयराम ठाकुर ने कहा कि इसमें कोई गलत बात नहीं है. यदि समाज में विभाजन होता है तो स्वाभाविक रूप से समाज में कमजोरी आएगी, और जब समाज कमजोर होगा तो राष्ट्र भी कमजोर होगा. हमें एकजुट होकर काम करना चाहिए. जो नारा पार्टी का नेतृत्व तय करेगा, वही नारा सही होगा.

धर्म संसद में धार्मिक शास्त्रों के विषय पर दिए गए बयानों पर भी जयराम ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सभी वर्गों को अपनी बात कहने का अधिकार है और जो बातें धर्म संसद में कही गई हैं, मुझे नहीं लगता कि उसमें कुछ गलत है.

पीएसके/एकेजे