दिल्ली की ओबीसी बहुल सीटों पर भाजपा का जलवा, कहीं मिली जीत, तो कहीं कर रहे हैं लीड

नई दिल्ली, 8 फरवरी . दिल्ली की ओबीसी बहुल सीटों पर भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. जहां कुछ सीटों पर पार्टी ने जीत दर्ज की है, वहीं कई सीटों पर वह आगे चल रही है. इस बार की चुनावी हवा भाजपा के पक्ष में दिख रही है. ओबीसी बहुल सीट नरेला, बवाना, मुंडका, नजफगढ़, बिजवासन और छतरपुर जैसी सीटें पर भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया है.

नरेला: नरेला विधानसभा क्षेत्र ओबीसी बहुल है,यहां से भाजपा उम्मीदवार राजकरण खत्री ने शानदार जीत दर्ज की है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के शरद कुमार को 8596 वोटों से हराया.

बवाना: बवाना सीट पर भाजपा के उम्मीदवार रविंद्र इंद्राज सिंह आगे चल रहे हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी के जयभगवान उपकार को 27253 वोटों के अंतर से पीछे छोड़ दिया है.

मुंडका: मुंडका क्षेत्र में भाजपा के गजेंद्र ढल्ल 10280 वोटों से आगे चल रहे हैं. आम आदमी पार्टी के जसबीर कराला दूसरे स्थान पर हैं.

नजफगढ़: नजफगढ़ सीट पर भाजपा की उम्मीदवार नीलम पहलवान 29009 वोटों से आगे चल रही हैं. आम आदमी पार्टी के तरुण कुमार यहां पीछे हैं.

बिजवासन: बिजवासन विधानसभा क्षेत्र की अगर हम बात करें तो यहां आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले कैलाश गहलोत 11276 वोटों से आगे चल रहे हैं. आम आदमी पार्टी के सुरेंद्र भारद्वाज दूसरे नंबर पर हैं. यह सीट भाजपा के पक्ष में जाती नजर आ रही है.

छतरपुर: छतरपुर से भाजपा उम्मीदवार करतार सिंह तंवर 6239 वोटों से आगे चल रहे हैं. आम आदमी पार्टी के ब्रहम सिंह तंवर दूसरे नंबर पर हैं.

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों में भाजपा ने शुरू से ही लीड बनाए रखी और आसानी से बहुमत का जरूरी आंकड़ा पार कर लिया. आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को हार का मुंह देखना पड़ा है. नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल चार हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव हार गए. यहां से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश सिंह वर्मा ने जीत हासिल की.

–आईएएएस

पीएसके/