कुरुक्षेत्र, 8 फरवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को 27 साल बाद मिली शानदार जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. भाजपा के जिला कार्यालय में आतिशबाजी की गई और कार्यकर्ताओं ने ढोल की थाप पर नाचते हुए इस सफलता का उत्सव मनाया. इस मौके हरियाणा के वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष सुधा भी उपस्थित रहे और पार्टी कार्यकर्ताओं संग झूमकर नाचे.
सुभाष सुधा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल खुद चुनाव हार गए हैं, उनके अंदर अहंकार था. दिल्ली में राम राज्य आया है. दिल्ली में अब झूठ की राजनीति नहीं चलेगी. जिस तरह से अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा और दिल्ली की जनता से झूठ बोला, दिल्ली की जनता ने यह साबित कर दिया कि झूठ की राजनीति अब नहीं चलेगी. दिल्लीवासियों ने झूठ बोलने, मक्कारी करने और चालाकी करने के खिलाफ अपना वोट दिया है.
भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने दिल्ली में जिस प्रकार से मेहनत की है, उसकी सफलता आज साफ दिखाई दे रही है. हमने कभी यह दावा नहीं किया कि हम सभी सीटों पर जीत हासिल करेंगे, लेकिन जनता ने हमारे कामों को सराहा और हमें जीत दिलाई.
सुभाष सुधा ने कहा कि दिल्ली में भाजपा को जो वोट मिला, वह देशभक्ति और हिंदूवादी विचारधारा का था. उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा को जो वोट मिला है, वह नरेंद्र मोदी और भाजपा के प्रति लोगों की निष्ठा का परिणाम है. लोग अरविंद केजरीवाल को अच्छे इंसान के रूप में देख रहे थे, लेकिन अब उनका असली चेहरा सामने आ गया है. जब जनता को यह पता चला कि केजरीवाल और उनकी पार्टी ने सरकारी पैसे का गलत इस्तेमाल किया है, तो उनकी छवि खराब हो गई.
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों में भाजपा ने शुरू से ही लीड बनाए रखी और आसानी से बहुमत का जरूरी आंकड़ा पार कर लिया. आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को हार का मुंह देखना पड़ा है. नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल चार हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव हार गए. यहां से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश सिंह वर्मा ने जीत हासिल की.
–
पीएसके/केआर