वाराणसी, 1 अप्रैल . समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के गौशाला में दुर्गंध वाले बयान पर सियासत गरमा गई है. अखिलेश यादव अपने ही बयान पर चारों ओर से घिर गए हैं. भाजपा इसे मुद्दा बनाकर प्रदर्शन कर रही है.
इसी कड़ी में वाराणसी में मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने अनोखा प्रदर्शन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने मानसिक चिकित्सालय के बाहर अखिलेश यादव के पुतले पर इंजेक्शन लगाकर विरोध दर्ज कराया.
भाजपा नेता अनूप जायसवाल ने कहा कि गौमाता पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जो टिप्पणी की थी, उसे लेकर हम भाजपा कार्यकर्ता प्रतीकात्मक रूप से इनका मानसिक इलाज कराने के लिए भर्ती करने आए हैं. यहां इनका इलाज संभव नहीं है. इनको रांची रेफर करना पड़ेगा. आज हम लोगों ने इनको इंजेक्शन दिया है और बिजली के झटके दिए हैं. अब इनका पुतला भी दहन किया जाएगा.
प्रदर्शन में मौजूद विपुल पाठक ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव की मानसिक स्थिति अस्थिर है. वह सनातन धर्म के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. उनके खिलाफ यह प्रदर्शन है.
बता दें कि पिछले दिनों कन्नौज में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि भाजपा वाले दुर्गंध पसंद करते हैं, इसलिए गौशाला बना रहे हैं. हम सुगंध पसंद कर रहे थे, इसलिए इत्र पार्क बना रहे थे. सरकार सांड पकड़ रही है या नहीं? यह तो सरकार ही जाने, लेकिन इसके लिए जो पैसा आ रहा है, वो भी ये खा जा रहे हैं.
अखिलेश यादव के बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मातृ संगठन सड़क से संसद तक उन्हें घेरने में लगे हैं. उन पर लोकसभा में भाजपा के सांसद रवि किशन ने सवाल उठाए. दूसरी तरफ राज्यसभा में भाजपा के सांसद दिनेश शर्मा ने अखिलेश यादव के इस बयान को लेकर बड़ा हमला किया.
–
विकेटी/एबीएम