मध्य प्रदेश: पचमढ़ी में भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर, अमित शाह करेंगे शुभारंभ

पचमढ़ी, 14 जून . Madhya Pradesh भाजपा के सभी 201 सांसदों और विधायकों के लिए Saturday से पचमढ़ी में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शुरू हो रहा है. इस भव्य आयोजन का शुभारंभ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जबकि समापन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे.

प्रदेश भाजपा इकाई ने इस आयोजन की तैयारियों को लेकर जानकारी साझा की है. इस शिविर में पार्टी के 201 जनप्रतिनिधि हिस्सा लेंगे, जहां सत्ता और संगठन से जुड़े मुद्दों पर 24 सत्रों में गहन चर्चा होगी. Chief Minister डॉ. मोहन यादव, कैबिनेट के सभी मंत्री, सांसद और विधायक तीन दिनों तक शिविर स्थल पर ही रहेंगे.

इस शिविर की खासियत पर्यावरण के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण होना है. पूरे आयोजन स्थल को प्लास्टिक मुक्त रखा गया है. पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए सभी सांसद और विधायक अपनी मां के नाम एक-एक पेड़ लगाएंगे.

इसके अलावा, जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षा पर एक विशेष सत्र भी आयोजित होगा, जो इस शिविर को और भी विशिष्ट बनाता है.

शिविर में एक प्रदर्शनी के माध्यम से Prime Minister Narendra Modi के 11 साल की उपलब्धियों और जनसंघ से लेकर भाजपा तक की ऐतिहासिक यात्रा को प्रदर्शित किया जाएगा. सभी जनप्रतिनिधियों को विशेष पटका पहनाया जाएगा, जो इस आयोजन की गरिमा को और बढ़ाएगा.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि शिविर में सैद्धांतिक और व्यवहारिक विषयों के साथ-साथ कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होगी.

इस प्रशिक्षण में जनप्रतिनिधियों को सुशासन, अनुशासन, जनता के बीच व्यवहार, social media का प्रभावी उपयोग और Governmentी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने जैसे विषयों पर प्रशिक्षित किया जाएगा. सुबह योग और प्रार्थना से लेकर रात तक का शेड्यूल तय किया गया है, जिसमें जीवन और राजनीति में संतुलन बनाए रखने की सीख भी दी जाएगी.

Friday को प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता पचमढ़ी पहुंच चुके हैं. आयोजन के लिए लगभग 350 कमरों को आरक्षित किया गया है. मंत्रियों के स्टाफ और अधिकारियों के लिए निजी होटलों में भी व्यवस्था की गई है. सुरक्षा के लिहाज से मटकुली से पचमढ़ी तक के रास्तों पर Police तैनात की गई है और कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

शिविर में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, Union Minister भूपेंद्र यादव, सीआर पाटिल, शिवराज सिंह चौहान, सावित्री ठाकुर, एल. मुरुगन, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह विभिन्न सत्रों को संबोधित करेंगे. यह शिविर न केवल पार्टी की विचारधारा को मजबूत करेगा, बल्कि जनप्रतिनिधियों को जनता के बीच और प्रभावी ढंग से काम करने के लिए प्रेरित करेगा.

एकेएस/केआर