भाजपा का ‘400 पार’ का नारा अहंकार, 4 जून को कांग्रेस की सरकार : आनंद शर्मा

कांगड़ा, 26 मई . लोकसभा चुनाव को लेकर हिमाचल प्रदेश में भी सियासी बयानबाजियों का दौर जारी है. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा ने भाजपा के चुनावी नारे ‘400 पार’ पर तंज कसा है.

आनंद शर्मा ने कहा कि भाजपा का ‘400 पार’ का नारा, सिर्फ चुनावी स्लोगन ही नहीं है, बल्‍कि यह मतदाता और जनादेश का अपमान है. हिमाचल प्रदेश और देश की जनता भाजपा के इस अपमान का बदला लेगी. भाजपा को इसका जबाब चार जून को मिलने जा रहा है. 4 जून को कांग्रेस की सरकार बनेगी.

कांगड़ा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा ने रैहन में रोड शो के दौरान कहा कि लोगों का स्‍नेह मिल रहा है. कांग्रेस के लिए युवाओं में उत्साह है. जो चुनाव प्रचार हुआ है, उससे पार्टी को काफी सफलता मिली है. कांग्रेस पार्टी को पूरा समर्थन मिल रहा है. कांग्रेस पार्टी के लिए जनता उत्साहित है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ‘400 पार’ के दावे पर आनंद शर्मा ने कहा कि यह उनका अहंकार बोल रहा है. यह जनादेश का अपमान है. यह मतदाता का अपमान है. अभी तो मतदान चल रहा है. सातवें चरण का मतदान 1 जून को है. 4 जून को नतीजों की घोषणा होगी. इसके बाद साफ पता चल जाएगा कि कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.

उन्होंने कहा कि जब वह मनमोहन सरकार में मंत्री थे तो हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में उन्‍होंने बड़ी संस्थाएं बनाईं. कभी नहीं सोचा था कि वह यहां की जनता के बीच चुनाव लड़ने आएंगे, ऐसे में उनके समय में खोली गईं संस्थाएं खुद उनकी प्रतिबद्धता की गवाही देती हैं. प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने विधानसभा चुनाव में ओपीएस, महिलाओं को 1,500 रुपए महीना देने समेत जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया है.

एकेएस/एसजीके