ऑटो चालकों के लिए केजरीवाल की पांच गारंटी के जवाब में भाजपा की सात सौगात

नई दिल्ली, 12 दिसंबर . दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर ऑटो चालकों को अपनी ओर करने के लिए आम आदमी पार्टी की पांच गारंटियों के जवाब में दिल्ली भाजपा ने सात सौगातों की घोषणा की है. भाजपा की ओर से ऑटो चालकों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा दिलाने का वादा किया गया है.

हाल ही में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने घर पर ऑटो चालकों को चाय पर बुलाया था. इसके बाद अरविंद वह कोंडली विधानसभा क्षेत्र में एक ऑटो चालक के घर पर खाना खाने पहुंचे थे.

केजरीवाल ने इसके बाद कहा था कि पूरी दिल्ली के ऑटो वालों से उनका यह रिश्ता दिल से जुड़ा है, जो पुराना भी है और मजबूत भी.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने इसके तुरंत बाद ऑटो चालकों के लिए पांच गारंटी भी दी जिसमें हर चालक का 10 लाख रुपये तक का जीवन बीमा और पांच लाख रुपये का दुर्घटना बीमा, बेटी की शादी में एक लाख रुपये की सहायता, वर्दी के लिए साल में दो बार 2,500 रुपये, बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग का खर्च सरकार उठाएगी. ‘पूछो ऐप’ फिर से चालू होगा.

केजरीवाल की इन पांच गारंटियों को लेकर बीते दिनों भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बाहर ऑटो चालकों से मिले.

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली में पिछले 10 वर्षों में ऑटो चालक भाइयों के साथ लगातार अन्याय और ठगी हुई है. गाड़ी पास करवाने के लिए घूस देनी पड़ती है, कस्टमर से बात करने पर चालान और फोटो खिंचवा ली जाती है, और अथॉरिटी में व्याप्त भ्रष्टाचार आम आदमी पार्टी के संरक्षण में फल-फूल रहा है. ऑटो चालक अब स्वाभिमान और सम्मान के साथ जीवन जीना चाहते हैं. उन्होंने यह तय किया है कि भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर काम करेंगे और बदलाव लाएंगे.

भाजपा ने ऑटो चालकों की जिंदगी में खुशहाली लाने के लिए सात सौगातों की घोषणा की है. इसमें हर लाइसेंसधारी ऑटो चालक के बच्चों को मुफ्त स्कूली शिक्षा और उच्च शिक्षा के लिए वजीफा, सभी ऑटो चालकों को प्रधानमंत्री योजनाओं के तहत 17 सितंबर 2025 से जीवन बीमा कवर, निजी आवास न होने पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, दिल्ली की सभी कॉलोनियों में ऑटो वालों के लिए हॉल्ट एंड गो स्टैंड का निर्माण और ऑटो वालों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी योजना का अहम हिस्सा बनाकर रोजगार की सुरक्षा शामिल है.

भाजपा ने कहा है कि इलेक्ट्रिक-ऑटो रिक्शा लेने वालों को दो साल तक प्रति माह बिजली रीचार्ज सहयोग राशि दी जाएगी. दिल्ली के सभी ऑटो फिटनेस सेंटरों में कमेटी बनेगी जिसमें दो ऑटो चालक प्रतिनिधि शामिल किए जाएंगे ताकि फिटनेस सेंटरों में भ्रष्टाचार पर रोक लगे.

डीकेएम/एकेजे