नई दिल्ली, 10 जनवरी . दिल्ली से भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने शुक्रवार को से बातचीत के दौरान कहा, ” विधानसभा चुनाव के लिए आज भाजपा की दूसरी लिस्ट आ सकती है, अगर आज नहीं आई, तो कल किसी भी हाल में आएगी. क्योंकि, नामांकन की तारीख भी नजदीक है.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर आयोजित केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे योगेंद्र चंदोलिया ने बैठक से बाहर निकलने के बाद मीडिया से कहा कि बैठक अंदर चल रही है. बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अलावा चुनाव प्रभारी मौजूद हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर 41 विधानसभा सीटों पर सांसदों से राय मांगी गई है. उन्होंने कहा कि पार्टी स्तर पर हर विधानसभा की सर्वे रिपोर्ट देखी जा रही है, इसके अलावा सांसदों ने जो नाम उन्हें सुझाए हैं, उनका आकलन किया जाएगा. इसके बाद जीतने वाले उम्मीदवार को प्रत्याशी बनाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व एक-एक सीट को लेकर गंभीर है. भाजपा ने हाल ही में 29 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी. इसके बाद लोगों को एक ताकत महसूस हो रही है.
मैं समझता हूं कि भाजपा जो अब लिस्ट जारी करने वाली है, यह भाजपा को दिल्ली की सत्ता में वापसी कराएगी. दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी. इस बैठक से एक बात तो तय है कि जीतने वाले कार्यकर्ता को टिकट दिया जाएगा. किसी की कोई सिफारिश नहीं चलने वाली है.
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. 5 फरवरी को करीब 1 करो़ड़ 55 लाख वोटर अपने मतों का इस्तेमाल करेंगे. 8 फरवरी को परिणाम घोषित किया जाएगा.
विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी घोषित कर दिया है. 29 सीटों पर भाजपा और करीब 50 सीटों पर कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है.
माना जा रहा है कि आने वाले एक से दो दिनों में कांग्रेस और भाजपा बची हुए सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देंगे.
–
डीकेएम/