तमिलनाडु में भाजपा के एससी मोर्चा प्रमुख ने पार्टी छोड़ी, अन्नाद्रमुक में हुए शामिल

चेन्नई, 30 मार्च . लोकसभा चुनाव 2024 का रण जीतने के लिए राजनीतिक दलों के नेताओं ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. इस बीच राजनीतिक दलों के नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में शामिल होने का सिलसिला भी जारी है. ऐसे चुनावी माहौल में तमिलनाडु भाजपा के एससी मोर्चा के अध्यक्ष टाडा डी पेरियासामी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और शनिवार को अन्नाद्रमुक में शामिल हो गए.

पेरियासामी इस बात से नाराज थे कि भाजपा ने उन्हें राज्य की चिदंबरम सीट से लोकसभा का टिकट नहीं दिया.

अन्नाद्रमुक में शामिल होने पर पार्टी महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी (ईपीएस) ने उनका स्वागत किया.

डी पेरियासामी ने 2004 के लोकसभा चुनावों में चिदंबरम निर्वाचन क्षेत्र से और 2021 के राज्य चुनावों में तिट्टागुड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन असफल रहे थे.

वह दलित राजनीतिक पार्टी विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके) से इस्तीफा देने के बाद भाजपा में शामिल हुए थे.

इससे पहले उन्होंने 1999 के लोकसभा चुनाव में पेरम्बलूर से और 2001 के विधानसभा चुनाव में हरूर से वीसीके टिकट पर चुनाव लड़ा था. हालांकि वह दोनों चुनाव हार गए थे.

गौरतलब है कि बीजेपी अब अन्नाद्रमुक के बिना ही लोकसभा चुनाव लड़ रही है.

एफजेड/