गाजियाबाद, 23 नवंबर . गाजियाबाद में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझान में भाजपा के संजीव शर्मा आगे बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. पहले राउंड में 5473 मत मिले हैं, जिसमें से संजीव शर्मा के खाते में 3625 मत मिलते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, सपा के सिंह राज जाटव को 560 वोट मिले हैं. बसपा के पीएन गर्ग को 451 वोट मिले हैं.
संजीव शर्मा ने इस विषय पर कहा, “पहले राउंड में 75 से 80 फीसदी मतदान मिला है. मुझे लगता है कि भाजपा को इस बार भारी मतों से जीत मिलने जा रही है. हम लोग इस बार जीत का परचम लहराने जा रहे हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार हम लोग 50 हजार वोटों से जीत रहे हैं. इस बात इस सत्ता का ऊंट हमारे पक्ष में बैठने जा रहे हैं.”
बता दें कि इस सीट पर 33.30 फीसदी मतदान हुआ था. इस सीट पर 461,644 मतदाताओं में से 1,53000 लोगों ने गत 20 नवंबर को मतदान किया था. 119 मतदान केंद्रों के 507 बूथों पर मतदान हुआ. मतगणना स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिसबलों को भी तैनात किया गया है, जो हर गतिविधियों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. पुलिस प्रशासन की यह सुनिश्चित करने में जुटी है कि मतगणना स्थल पर कोई भी कानून-व्यवस्था का मखौल ना उड़ा सके.
जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम इन्द्रविक्रम सिंह ने कहा, “दोपहर दो बजे तक इस सीट पर पूरी चुनावी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. मतगणना के लिए 21 टेबल लगाए गए हैं. 25 राउंड में मतगणना होगी. बैलेट पेपर से पड़े वोटो की गिनती शुरू हो गई है.”
इस सीट पर 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. प्रमुख दलों में भाजपा से संजीव शर्मा, सपा से सिंह राज जाटव, बसपा से परमानन्द गर्ग हैं.
रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. संतोष उपाध्याय ने बताया कि 25 राउंड में मतगणना संपन्न हो जाएगी. इसके लिए 70 कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है, जो कि अपना काम पूरी निष्ठा के साथ कर रहे हैं.
–
एसएचके/केआर