बिजली-पानी की समस्या को लेकर दिल्ली के अंबेडकर नगर में भाजपा का विरोध प्रदर्शन

दिल्ली, 13 जुलाई . बीते दो-तीन महीने से बिजली और पानी की समस्याओं से दिल्ली के लोग जूझ रहे हैं. इसको लेकर सियासी गहमागहमी भी देखने को मिल रही है. इस समस्या को लेकर शनिवार को अंबेडकरनगर के विधायक अजय दत्त के खिलाफ स्थानीय भाजपा नेता ने मोर्चा खोला. उनके साथ स्थानीय जनता भी बड़ी संख्या में थी.

हालांकि विधायक अजय दत्त के कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. साथ ही महिला पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की गई. कार्यालय के बाहर बैरिकेडिंग लगा दी गई. दक्षिणपुरी के एच ब्लॉक में भाजपा कार्यकर्ता और अंबेडकर नगर विधानसभा के स्थानीय लोग प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे.

ये प्रदर्शन दिल्ली भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र यादव के नेतृत्व में किया गया. प्रदर्शन करने में निगम पार्षद ममता यादव भी शामिल हैं.

गजेंद्र यादव ने बताया कि यहां के विधायक कोई काम नहीं कर रहे हैं. जनता बहुत परेशान है. इस वजह से शनिवार के दिन पूरे क्षेत्र की जनता मिलकर विधायक के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए पहुंची.

स्थानीय निगम पार्षद ममता यादव ने बताया कि प्रदर्शन करने के लिए लोगों को मजबूर किया गया है. सीवर में नलों के पानी भर जाने से लोगों का जीवन त्रस्त हो गया है. गलियों में पानी जमा हो जाने से लोग मंदिर नहीं जा पाते हैं. देश की राजधानी की यह दुर्दशा है. लोग अब इन इलाकों से पलायन करने की सोच रहे हैं. अंबेडकर नगर के किसी भी इलाके में लोगों का रहना दुर्लभ हो गया है. यहां की सबसे बड़ी समस्या सीवर और पानी ही है. अजय दत्त लोगों के साथ विश्वासघात कर रहे हैं. केजरीवाल की सरकार भ्रष्ट सरकार है.

विधायक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने आई पूनम ने कहा कि यहां सीबर इतने भरे हुए हैं कि हल्की बारिश होने पर आधे घंटे में सड़क पर पानी जमा हो जाता है. गलियों में पानी भर जाने से बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं. कोई बीमार पड़ जाए तो हॉस्पिटल नहीं जा पाते हैं. उन्होंने बताया कि सप्लाई का पानी भी गंदा आ रहा है और दिल्ली में बिजली-पानी कुछ भी फ्री नहीं है.

दूसरे प्रदर्शनकारियों ने बताया कि केजरीवाल सरकार के विधायक गिरोह के रूप में काम कर रहे हैं. सभी विधायक माफियाओं के साथ मिले हुए हैं. सभी नेता यहां जनता से अवैध वसूली करते हैं. एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि हमने सरकार को चेतावनी दी है. अगर यहां के हालात नहीं सुधरे तो इसके जिम्मेवार सीएम केजरीवाल और विधायक अजय दत्त होंगे.

आरके/