दिल्ली के संगम विहार में गंदगी के खिलाफ भाजपा का विरोध-प्रदर्शन

नई दिल्ली, 16 नवंबर . दिल्ली के नए मेयर बने महेश खिंची शनिवार को वसंत विहार में साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने वहां विरोध-प्रदर्शन किया.

मेयर के साथ निगम पार्षद और अन्य अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान इलाके में फैली गंदगी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एमसीडी और दिल्ली सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि संगम विहार में गंदगी से स्थानीय लोग परेशान हो गए हैं. चारों तरफ कूड़े का अंबार लगा हुआ है जिससे ट्रैफिक की व्यवस्था भी चरमराई हुई है. इस कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं.

भाजपा नेता शरद झा ने से कहा कि संगम विहार इलाके में आम आदमी पार्टी के तीन निगम पार्षद और विधायक हैं. इसके बावजूद क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. यहां पशुओं का झुंड रहता है जिससे कई बार पशु दुर्घटना के शिकार भी हो जाते हैं.

उन्होंने कहा, “यहां की सफाई व्यवस्था की तरफ विधायक और निगम पार्षद ध्यान नहीं दे रहे. आम आदमी पार्टी की इससे पहले मेयर रहीं शैली ओबेरॉय भी यहां का दौरा करके जा चुकी हैं, लेकिन सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कुछ नहीं किया गया. आम आदमी पार्टी बस दिल्ली के लोगों को ठगने का काम कर रही है.”

उन्होंने दिल्ली, और खासकर संगम विहार, के लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में आप को बाहर का रास्ता दिखाने की अपील की.

शरद झा ने संगम विहार में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की. उन्होंने कहा कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की जिस जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है. वह जगह खाली कराई जाए. अगर नहीं होता है तो हम इसका जवाब विधानसभा चुनाव के दौरान देंगे.

डीकेएम/एकेजे