![]()
Lucknow, 1 नवंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने Saturday को आत्मनिर्भर India अभियान, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर पार्टी द्वारा आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों, India के राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने पर सात नवंबर को होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों और एसआईआर अभियान पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए आगामी कार्ययोजना तैयार की.
बैठक दो चरणों में हुई, जिसमें प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी और विभिन्न अभियानों के संयोजक शामिल हुए. प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने संचालन किया. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सिर्फ एक Political संगठन नहीं, बल्कि सेवा, समर्पण और राष्ट्र निर्माण का आंदोलन है.
उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर India के संकल्प को जनआंदोलन के रूप में आगे बढ़ा रहा है. यह अभियान केवल पहल नहीं, बल्कि India के आत्मसम्मान और स्वावलंबन का प्रतीक है. उन्होंने बताया कि आगामी 7 नवंबर को राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने पर पार्टी प्रदेशव्यापी कार्यक्रम आयोजित करेगी.
उन्होंने कहा, “वंदे मातरम केवल गीत नहीं, राष्ट्र की आत्मा है, जिसने आजादी की लड़ाई में करोड़ों देशवासियों में देशभक्ति जलाई थी. आज फिर वही भाव जगाना हमारा लक्ष्य होना चाहिए.”
चौधरी ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता हर पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए सक्रिय हों. उन्होंने कहा, “लोकतंत्र की मजबूती मतदाता की सक्रियता में है. भाजपा कार्यकर्ता लोकतंत्र के इस पर्व में भागीदारी सुनिश्चित करें.”
प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने कहा कि भाजपा का संगठन अपनी सुदृढ़ संरचना और अनुशासन के लिए जाना जाता है. उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि वे अपने क्षेत्र में कर्तव्यनिष्ठ और परिणामोन्मुखी कार्यशैली अपनाएं. उन्होंने बताया कि वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भाजपा 7 नवंबर से प्रदेशभर में ‘वंदे India अभियान’ चलाएगी. इसके तहत 18 स्थानों पर एक साथ कार्यक्रम आयोजित होंगे. अभियान का प्रदेश संयोजक प्रदेश उपाध्यक्ष त्रयम्बक त्रिपाठी को बनाया गया है.
उन्होंने एसआईआर को लोकतंत्र की नींव बताते हुए कहा कि यह केवल निर्वाचन प्रक्रिया नहीं, बल्कि जनजागरूकता और जनसंवाद का अभियान है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे नए मतदाताओं, विशेषकर 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं को वोटर लिस्ट में शामिल कराने में सक्रिय भूमिका निभाएं.
उन्होंने कहा कि बूथ समितियां यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र मतदाता सूची में नाम से वंचित न रह जाए. इसके साथ ही जो लोग किसी अन्य स्थान से आकर बस गए हैं, उनके नाम पुराने स्थान से हटवाकर नए बूथ पर दर्ज कराए जाएं.
धर्मपाल सिंह ने कहा, “यह अभियान केवल मतदाता सूची तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पीएम मोदी-सीएम योगी Governmentों की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का अवसर भी बनेगा.” इस दौरान ‘आत्मनिर्भर India अभियान’, सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर होने वाले आयोजनों और अन्य अभियानों की तैयारियों पर भी विस्तार से चर्चा की गई. तय किया गया कि इन अभियानों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को पार्टी की विचारधारा से जोड़ते हुए संगठनात्मक गतिविधियों में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी.
–
विकेटी/डीकेपी