नई दिल्ली, 24 जनवरी . आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ शुक्रवार को न्यूज एजेंसी से बात करते हुए सीएम योगी के ‘आप’ सरकार पर अवैध रोहिंग्या मुसलमानों को बसाने के आरोप पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, गलत आरोप लगाकर भाग जाना भाजपा की पुरानी आदत है.
आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, “देश में किसने घुसपैठिए को जगह दी है, कैसे उनको बसाया गया है, ये किसी से छुपा नहीं है. हरदीप पुरी ने साफ-साफ ट्वीट करके बताया था कि कैसे दिल्ली के बकरवाल में उन्होंने रोहिंग्याओं को बसाया है. अगर उनको गिरफ्तार कर लिया जाए, तो ये मुद्दा खत्म हो जाएगा और पता चल जाएगा कि रोहिंग्या कहां-कहां पर बसे हैं.”
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सिर्फ उल्टे सीधे आरोप लगाएगी. उनके पास दिल्ली के लिए कोई विजन नहीं है. कोई मुख्यमंत्री चेहरा नहीं है. वो अपने ही देश के नागरिकों को खतरा बताएंगे और विभाजनकारी राजनीति करेंगे. दिल्ली के लोग इसको पहचान गए.
नई दिल्ली के भाजपा प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “16 सीसीटीवी थे, जिसमें यह कैद हुआ कि कैसे प्रवेश वर्मा ने काला धन बांटा. अरविंद केजरीवाल के ऊपर उन्होंने ऐसे गुंडों हमला करवाया, जिनके ऊपर हत्या और हत्या के प्रयास जैसे के संदिग्ध मामले चल रहे हैं. वो उनके बचाव में आ गए, ये सभी ने देखा. इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, बस ‘आप’ पर गलत आरोप लगाकर भाग जाने का भाजपा की पुरानी चाल है.”
उल्लेखनीय है कि दिल्ली चुनाव में अब सिर्फ 10 दिन का समय बचा है. चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, राजनीतिक पार्टियों की सक्रियता बढ़ती जा रही है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारकों का जमावड़ा लगा हुआ है. इसी सिलसिले में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने ‘आप’ सरकार पर अवैध घुसपैठियों को बसाने का आरोप लगाया.
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान है. वहीं, इसके नतीजे 8 फरवरी को सामने आएंगे.
–
एससीएच/एएस