दिल्ली में अगली सरकार भाजपा की बन रही है : भागीरथ चौधरी

अजमेर, 18 जनवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की 70 विधानसभा सीटों पर आगामी 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को परिणाम घोषित किया जाएगा. इस बीच, केंद्रीय कृषि एवं कृषक राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने दावा किया है कि दिल्ली में अगली सरकार भाजपा की बनेगी.

अजमेर में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र के साथ काम कर रहे हैं. केंद्र की योजनाओं से लोगों को काफी राहत मिली है. दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल सिर्फ झूठ बोलने का काम करते हैं. वह भ्रष्टाचार कर “शीश महल” बनाते हैं. दिल्ली की जनता सब कुछ समझ चुकी है. दिल्ली में भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.

जम्मू-कश्मीर में सत्तारूढ़ नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के “भाजपा के साथ नहीं जाने” के बयान पर भागीरथ चौधरी ने कहा, “मैं बस यह कहना चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के मूल मंत्र पर काम करती है. देश में पीएम मोदी ने लोगों के लिए शौचालय बनवाए. प्रधानमंत्री ने कभी किसी की धर्म-जाति नहीं देखी. देश में उज्ज्वला योजना शुरू की. किसानों के बैंक खाते में सम्मान निधि के तहत पैसे भेजे जा रहे हैं. स्वामित्व योजना के तहत लोगों को जमीन के मालिकाना हक का प्रमाण दिया गया. भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास करती है. दूसरी पार्टियों में तो बेटा-बेटी को साथ लेकर चलने का रिवाज है. वह एक परिवार की पार्टी है.”

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की थी जिसके बाद चर्चा होने लगी थी कि क्या उमर अब्दुल्ला भाजपा के साथ जाएंगे. हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने साफ कर दिया है कि वह भाजपा के साथ नहीं जाएंगे.

डीकेएम/एकेजे