दो सितंबर से भाजपा का नया सदस्यता अभियान, पार्टी ने जारी क‍िया टोल टोल फ्री नंबर

हरिद्वार, 31 अगस्त . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सदस्यता अभियान दो सितंबर से शुरू हो रहा है. हरिद्वार में इसे लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता लगातार बैठकें कर रहे हैं. पार्टी ने एक टोल फ्री नंबर 8800002024 भी जारी किया गया है. इस नंबर पर मिस्ड कॉल कर भाजपा से जुड़ सकते हैं.

भाजपा जिला अध्यक्ष हरिद्वार संदीप गोयल ने बताया कि सदस्यता अभियान को लेकर बैठक की गई. दो सितंबर से सदस्यता अभियान शुरू होगा. सदस्यता अभियान का प्रथम चरण 25 सितंबर तक जारी रहेगा. इसके बाद 16 से 31 अक्टूबर तक सक्रिय सदस्यता अभियान चलाया जाएगा.

पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ ने बताया कि दो सितंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदस्यता ग्रहण कराएंगे. इसके बाद उत्तराखंड में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सदस्यता दिलाएंगे. इसके बाद प्रदेश भर में जिला स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम विश्व की सबसे बड़ी पार्टी हैं और इस बार का सदस्यता अभियान हमारे लिए विशेष महत्व रखता है. भाजपा की सदस्यता 18 करोड़ से अधिक है और इस बार हम अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ेंगे.

बता दें कि हाल में देहरादून में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने कहा कि जहां पर पार्टी का विस्तार नहीं हुआ है, वहां पहुंचेंगे. प्रदेश में सदस्यता अभियान के जरिए हम समाज के अंतिम छोर तक पहुंचने का काम करेंगे. जहां पर पार्टी का विस्तार नहीं हुआ है, वहां पर लोगों को जोड़ने का काम करेंगे, इससे पार्टी मजबूत होगी और फिर उन इलाकों में भाजपा सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को बताएंगे, इससे उनको योजनाओं का लाभ मिल सकेगा. प्रदेश में सदस्यता अभियान की शुरुआत तीन सितंबर से होगी. इसके जरिए पहले पूरे देश और फिर प्रदेश में सभी जगहों पर जाएंगे और पार्टी के विस्तार को लेकर अभ‍ियान चलाएंगे.

डीकेएम/