Patna, 4 अक्टूबर . बिहार Government के मंत्री और भाजपा मेनिफेस्टो कमिटी के सदस्य प्रेम कुमार ने Saturday को बताया कि जल्द ही बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होगी. इससे पहले पार्टी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र तैयार करने का फैसला किया है. इसके लिए प्रदेश के एक करोड़ से अधिक लोगों से सुझाव लिए जाएंगे और इन सुझावों को घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा.
प्रेम कुमार ने कहा कि घोषणा पत्र जारी करने से पहले पार्टी सुझाव अभियान चलाया जाएगा. यह अभियान 5 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक चलाया जाएगा. घोषणा पत्र जारी करने से पहले पार्टी ने पूरे प्रदेश में लगभग एक करोड़ से अधिक लोगों से सुझाव एकत्रित करने का निश्चय किया है.
उन्होंने कहा कि इसके लिए लगभग 3 हजार से अधिक सुझाव पेटियां 243 विधानसभा क्षेत्रों के प्रमुख स्थानों पर रखी जाएंगी, जिसमें लोग अपना सुझाव दे सकेंगे. सुझाव पेटियां हर चौक-चौराहे, स्टेशन, बस स्टैंड, मॉल और बाजार में रखी जाएंगी.
मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि इसके अलावा, आज के इस तकनीकी युग में लोगों से मिस्ड कॉल एवं ईमेल के माध्यम से भी सुझाव एकत्रित किए जाएंगे. इस अभियान से लोगों को जुड़ने के लिए विभिन्न जिलों में रथ रवाना किया जाएगा. इसके अलावा, एक वेबसाइट की भी लॉन्चिंग की जाएगी.
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के विभिन्न मंच और मोर्चा के कार्यकर्ता अपने-अपने मंचों के माध्यम से समुदाय के सभी वर्गों के बीच जाकर उनके सुझाव एकत्रित करेंगे. घोषणा पत्र में बिहार को विकसित बिहार बनाने को लेकर सभी सुझावों को सम्मिलित किया जाएगा. उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि इस अभियान से जुड़े और अपने बहुमूल्य सुझाव जरूर दें.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और मेनिफेस्टो कमिटी के सदस्य सुरेश रूंगटा ने कहा कि लोगों से व्हाट्सऐप नंबर के जरिए भी सुझाव मांगे जाएंगे. इसके अलावा, बिहार चैंबर्स, बिहार इंडस्ट्रीज ऑफ एसोसिएशन, टेम्पो चालक संघ, रजक एसोसिएशन और इसी तरह के अन्य संगठनों से भी सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे. सभी प्रमंडलों और जिलों में इस अभियान को लेकर प्रेस वार्ता की जाएगी.
–
एमएनपी/पीएसके