भाजपा के मध्य प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को निर्वाचित होने पर लगा बधाइयों का तांता

Bhopal 2 जुलाई . भारतीय जनता पार्टी की Madhya Pradesh इकाई के अध्यक्ष के तौर पर हेमंत खंडेलवाल का निर्वाचन हुआ है. उन्हें निर्विरोध निर्वाचित किया गया है. खंडेलवाल के निर्वाचन पर पार्टी में जश्न है और बधाइयों का तांता लगा हुआ है.

भाजपा की Madhya Pradesh इकाई की कमान विष्णु दत्त शर्मा के स्थान पर हेमंत खंडेलवाल को सौंप गई है. संगठन पर्व के प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने खंडेलवाल के निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की. उसके बाद पार्टी में मिठाइयां बांटी गई और खंडेलवाल का जोरदार स्वागत किया गया.

खंडेलवाल के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर Union Minister और संगठन के प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने बधाई दी और उनके निर्वाचन पर प्रसन्नता जाहिर की है. वहीं राज्य के Chief Minister मोहन यादव और निवृत्तिमान प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने भी खंडेलवाल को बधाई दी.

Chief Minister मोहन यादव ने खंडेलवाल के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर कहा है कि करोड़ों कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम के ही फलस्वरूप भाजपा परिवार आज विश्व का सबसे विशाल संगठन बना है. ऐसे ही कार्यकर्ताओं में से एक भाजपा के वरिष्ठ नेता, कुशल संगठनकर्ता एवं बैतूल विधानसभा से विधायक हेमंत खंडेलवाल को प्रदेश अध्यक्ष एवं 44 राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों को नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.

भाजपा के निवर्तमान अध्यक्ष शर्मा ने खंडेलवाल के निर्वाचित होने पर बधाई दी और कहा है कि पूर्ण विश्वास है कि उनके नेतृत्व में संगठन आगे बढ़ेगा और उनका कार्यकाल यशस्वी और सफल होगा. Union Minister शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत खंडेलवाल को बधाई दी और कहा कि खंडेलवाल को जो कार्य सौंपा गया, उसे उन्होंने सफलता के साथ समर्पित भाव से संपन्न करके दिखाया. वे अत्यंत सहज, सरल और शिष्टाचारी, राग-द्वेष से मुक्त और अहंकार शून्य हैं.

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सबको साथ लेकर चलेंगे और आपके नेतृत्व में भाजपा की पूरी टीम संगठन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएगी.

एसएनपी/एएस