चंडीगढ़, 18 अप्रैल . हरियाणा में लोकसभा के चुनावी रण में भाजपा ने अपने सभी दस की दस सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं. सभी प्रत्याशियों के लिए भाजपा के दिग्गज नेता भी चुनावी मैदान में प्रचार के लिए जी जान से जुट गए हैं. हरियाणा के कृषि मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने अंबाला लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बन्तो कटारिया के समर्थन में जगाधरी विधानसभा के दर्ज़नों गांवो में धुआंधार जन संपर्क करते हुए कई गांवों का तूफानी दौरा किया.
मीडिया से बात करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा में 2019 के चुनाव से भी अधिक मतों से दस की दस सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी. हरियाणा में कांग्रेस द्वारा लोकसभा प्रत्याशियों की सूची ना जारी होने पर कृषि मंत्री ने कहा कि कांग्रेस में हताशा का दौर चल रहा है, कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है. वहीं भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर कृषि मंत्री ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का विजन है संकल्प पत्र.
उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार के विकास कार्यो से जनता प्रभावित है और तीसरी बार भी जनता मोदी सरकार बनाएगी. जनसंपर्क के दौरान मीडिया से बात करते हुए कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया जन संपर्क के सभी कार्यक्रमों में लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला.
उन्होंने कहा कि लोगों का मानना है जिस निष्पक्षता और तेज गति के साथ वर्तमान भाजपा सरकार ने काम किया उससे जनता प्रभावित है. जनता ने मन बना रखा है कि जिस प्रकार 2019 में जनता ने हरियाणा की सभी दस सीटें भाजपा की झोली में डाली, उसी तरह इस बार और ज्यादा रिकार्ड मतों से भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी.
उन्होंने कहा कि यमुनानगर जिले की अगर बात करें तो सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा हर क्षेत्र में कई गुना विकास हुआ है. जनता ने देखा है कि कांग्रेस राज में किस प्रकार से विकास की दृष्टि से पूरे प्रदेश के साथ-साथ यमुनानगर जिले की भी अनदेखी की गई. लेकिन भाजपा सरकार में जो विकास और जो बदलाव हुए उससे प्रभावित होकर जनता चाहती है कि एक बार फिर भाजपा सरकार बननी चाहिए.
–
एसएचके/