भाजपा की नौटंकी नहीं चलेगी, बिहार बंद पूरी तरह असफल : संजय यादव

Patna, 4 सितंबर . सत्तारूढ़ गठबंधन एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) की तरफ से बुलाए गए ‘बिहार बंद’ का प्रदेशभर में असर देखा गया है. Patna समेत कई शहरों में सुबह से ही एनडीए कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और विरोध-प्रदर्शन किया. यह बंद कांग्रेस-राजद के मंच से Prime Minister के खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक बयान के विरोध में बुलाया गया.

इसी बीच, राजद सांसद संजय यादव ने दावा किया कि यह बंद पूरी तरह से असफल रहा और बिहार की जनता ने साफ संदेश दे दिया है कि राज्य में भाजपा का कोई अस्तित्व नहीं है.

उन्होंने से खास बातचीत में कहा कि भाजपा नेता भी मर्यादा का पालन नहीं करते हैं. क्या उनके बयान सनातन के मंत्रोच्चार हैं? अगर उनकी पार्टी का कोई व्यक्ति कुछ कहे तो इसके लिए विपक्ष को दोषी ठहराया जाता है. यह दोहरापन अब नहीं चलेगा.

उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि राजनीति शास्त्र में अब एक नया पाठ जोड़ देना चाहिए, ‘झूठ, जुमलों और गाली-गलौज की खाद से वोटों की फसल कैसे तैयार की जाती है.’

राजद सांसद ने कहा कि दो दिन पहले Governmentी कार्यक्रम में Prime Minister ने 90 बार ‘मां’ शब्द का इस्तेमाल किया. जब बिहार में हिंदू-मुस्लिम, भारत-Pakistan और सिंदूर की राजनीति नहीं चली तो अब भावनात्मक कार्ड खेला जा रहा है.

उन्होंने कहा कि बिहार में लाखों युवा बेरोजगार हैं, Gujarat में वे भाजपा नेताओं की टिप्पणियां सुनते हैं. आपकी Government में 65 हजार से ज्यादा हत्याएं हुईं, 6,500 से अधिक कोख सूनी हुई, हजारों बहनों के सुहाग उजड़े. तब तो आपके आंसू नहीं निकले. जब बेरोजगार सड़कों पर लाठी खाते हैं, तब भी आपको दर्द नहीं होता. बिहार में भाजपा की नौटंकी की राजनीति नहीं चलेगी और यहां केवल असली मुद्दों पर ही चर्चा होगी, आर्टिफिशियल मुद्दों पर नहीं.

उन्होंने GST टैक्स स्लैब में बदलाव पर कहा कि इस Government की कोई स्थायी नीति नहीं है. नोटबंदी के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था को तहस-नहस कर दिया गया. जिस दिन GST लागू हुआ था, उसी दिन विपक्ष ने सवाल उठाए थे. अब 9 साल बाद उनकी आंखें खुली हैं. भारतीय अर्थव्यवस्था को चलाना भाजपा के बूते की बात नहीं है.

पीएसके/एबीएम