
Lucknow, 31 अक्टूबर . Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा मूल रूप से आरएसएस की विचारधारा से निकली पार्टी है और गठन के समय से ही इसके नेताओं ने जनता को गुमराह किया है.
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की बुनियाद ही झूठ और पाखंड पर टिकी है. उन्होंने कहा कि जब भाजपा का गठन हुआ था, उस समय अध्यक्षीय भाषण में यह बात रखी गई थी कि पार्टी समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष विचारधारा का पालन करेगी या नहीं, लेकिन जैसे आज ये लोग झूठ बोलते हैं, वैसे ही तब भी उन्होंने झूठ बोला था. उनका रास्ता न तो धर्मनिरपेक्ष है और न ही समाजवादी. वे सिर्फ सत्ता के लिए झूठ और नफरत का सहारा लेते हैं.”
उन्होंने कहा कि भाजपा Government देश की अर्थव्यवस्था को विदेशी दबावों के अधीन कर चुकी है. अखिलेश यादव ने कहा कि आप पूरे देश की अर्थव्यवस्था चीन को दे रहे हैं. हर दिन अमेरिका के President आप पर दबाव बनाते हैं और आपने उनके लिए India का बाजार खोल दिया है. इस बीच देश के असली मुद्दों से ध्यान भटकाया जा रहा है.
अखिलेश यादव ने कहा कि जहां एक ओर भाजपा Government देश की नीतियों को विदेशी कंपनियों के हवाले कर रही है, वहीं दक्षिण India के राज्य जैसे आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में मेटा और गूगल जैसी बड़ी कंपनियों का निवेश तेजी से बढ़ रहा है. वे विकास कर रहे हैं और हमें झूठे मुद्दों में उलझाया जा रहा है.
स्वास्थ्य सेवाओं पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा Government पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि Government में शामिल सभी वरिष्ठ भाजपा नेता जब अच्छे इलाज की जरूरत होती है, तो मेदांता अस्पताल जाते हैं, जिसकी स्थापना समाजवादी Government ने की थी. मैं उत्तर प्रदेश की जनता को आश्वस्त करता हूं कि अगर किसी गरीब परिवार के किसी सदस्य को अस्पताल भेजा जाता है, तो उन्हें बिना किसी अतिरिक्त खर्च के मुफ्त और विश्वस्तरीय इलाज मिलेगा.”
पूर्व भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के उस बयान पर कि ‘मुस्लिम महिलाओं से शादी करने वाले हिंदू युवकों को नौकरी दी जाएगी’, अखिलेश यादव ने कहा कि ये ऐसे नेता हैं जो खुद पर प्रतिबंध लगवाना चाहते हैं. ऐसे बयान समाज को बांटने और नफरत फैलाने के लिए दिए जाते हैं. भाजपा नेताओं को विकास की बात करनी चाहिए, न कि समाज में दरार पैदा करने वाली सोच को बढ़ावा देना चाहिए.
–
एएसएच/वीसी
