कैथल, 8 सितंबर . हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. भाजपा के बाद कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. मुख्यमंत्री के सवाल पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यह पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा और कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है. भाजपा की 67 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के बाद कांग्रेस ने भी 32 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. इसी के साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर शुरू हो गया है.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को भाजपा पर जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि भाजपा की नींव नफरत पर टिकी हुई है. जब भी प्रेम की आंधी आएगी, नफरत को उखाड़ कर ले जाएगी. भाजपा विधानसभा चुनाव में 10 से भी कम के आंकड़े पर सिमट जाएगी और अधिकतर विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा की जमानत जब्त होगी.
बता दें कि कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में रणदीप सिंह सुरजेवाला को किसी भी सीट से उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. सुरजेवाला के गृह जिले के अंतर्गत चार सीटें कैथल, गुहला, कलायत और पुंडरी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि पार्टी ने ऐसा फैसला इसलिए लिया है, ताकि सूबे में शीर्ष नेताओं के बीच में किसी भी तरह कोई मनमुटाव न हो.
सुरजेवाला ने साल 2019 का विधानसभा चुनाव कैथल विधानसभा सीट से लड़ा था. उन्हें भाजपा के लीला राम ने हराया था. इस बार भी भाजपा ने लीला राम को प्रत्याशी घोषित किया है. उन्होंने 2000 में पहली बार इनेलो से चुनाव जीता था. इसके बाद वो साल 2019 में चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए थे. उस विधानसभा चुनाव में ही लीला राम, रणदीप सुरजेवाला को हराकर भाजपा से विधायक बने थे.
हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव 5 अक्टूबर को होंगे और नतीजे आठ अक्टूबर को घोषित होंगे.
—
एसएम /