रांची, 18 सितंबर . भाजपा ने ‘मिशन झारखंड’ अभियान का शंखनाद कर दिया है. जमशेदपुर में 15 सितंबर को आयोजित हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के साथ ही चुनाव के लिए भाजपा के प्रमुख मुद्दे तय हो चुके हैं. अब, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अभियान को गति देने के लिए 19 और 20 सितंबर को झारखंड के दौरे पर रहेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 सितंबर को 1856 के संथाल विद्रोह के नायकों सिदो-कान्हू की जन्मभूमि साहिबगंज जिले के भोगनाडीह से पार्टी की ‘परिवर्तन यात्रा’ का आगाज करेंगे. वह 19 सितंबर को रांची पहुंचेंगे और यहीं रात्रि विश्राम करेंगे. इस दौरान वे प्रदेश भाजपा के नेताओं और कोर टीम से मुलाकात कर चुनावी तैयारियों पर फीडबैक लेंगे. 20 सितंबर की सुबह वह भोगनाडीह रवाना होंगे और वहां शहीदों को नमन करने के बाद साहिबगंज के पुलिस लाइन मैदान में आयोजित होने वाली जनसभा को संबोधित करेंगे.
उनके प्रवास और कार्यक्रमों को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कार्यक्रम को लेकर भाजपा का प्रदेश नेतृत्व खासा उत्साहित है. बुधवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी तैयारियों का जायजा लेने गिरिडीह के झारखंड धाम पहुंचे और पूजा-अर्चना करने के बाद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
उन्होंने कहा कि झारखंड के छह स्थानों से ‘परिवर्तन यात्रा’ निकलेगी और गिरिडीह में यात्रा का शुभारंभ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे.
राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक प्रकाश ने कहा कि गृह मंत्री के झारखंड दौरे से भाजपा कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा. वहीं, जनता में भी उत्साह बढ़ेगा. सूबे में सत्ता परिवर्तन के साथ व्यवस्था परिवर्तन के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है. अमित शाह के कार्यक्रम के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय, ओडिशा के सीएम मोहन चरण मांझी, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव भी झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में ‘परिवर्तन यात्रा’ में भाग लेंगे. अलग-अलग जिलों में इन नेताओं की जनसभाएं भी होंगी.
‘परिवर्तन यात्रा’ के पहले पार्टी पिछले 15 दिनों से झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की घेराबंदी के लिए आक्रामक कैंपेन चला रही है. इस कैंपेन की पंच लाइन है, ‘मिला क्या?’
पार्टी के नेता-कार्यकर्ता 2019 के विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन और उनकी पार्टी की ओर से किए गए वादों की याद दिलाते हुए सवाल दाग रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे लेकर बड़ी संख्या में पोस्ट किए गए हैं. भाजपा का लक्ष्य इस अभियान के जरिए राज्य में करीब डेढ़ करोड़ लोगों तक संदेश पहुंचाने का है.
झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी कहते हैं, “झामुमो-कांग्रेस-राजद की सरकार ने राज्य के हर वर्ग से वादाखिलाफी की है. उन्हें बड़े-बड़े सपने दिखाकर ठगा गया है. परिवर्तन यात्रा के जरिए हम राज्य के एक-एक व्यक्ति तक पहुंचेंगे.”
–
एसएनसी/एबीएम