जम्मू में भाजपा के ‘संवाद केंद्र’ का उद्घाटन, प्रतिदिन अलग-अलग मुद्दों पर पत्रकारों से होगी बात

जम्मू, 29 अगस्त . भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी राज्य जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को ‘संवाद केंद्र’ का उद्घाटन किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह समेत पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहे. ‘संवाद केंद्र’ में प्रतिदिन अलग-अलग मुद्दों पर पत्रकारों से बात होगी.

इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के चुनाव प्रभारी तरुण चुघ ने मीडिया को बताया कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में संवाद केंद्र का उद्घाटन किया है. इसके लिए उन्होंने भाजपा मीडिया ग्रुप और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह को धन्यवाद द‍िया.

तरुण चुघ ने इस सेंटर में भारतीय जनता पार्टी के अलग-अलग नेता रोज अलग-अलग विषयों पर मीडिया से संवाद किया करेंगे.

चुनाव प्रभारी ने बताया, इस तरह के केंद्र की स्‍थापना की मांग पहले से ही की जा रही थी, जहां पार्टी के नेताओं को जो बात करनी हो, वो करें और पत्रकारों का कोई सवाल हो तो उसको लिया जाए. उन्होंने कहा कि आगामी 30 दिन भाजपा की बात पत्रकारों तक पहुंचाने में मीडिया केंद्र की भूमिका महत्‍वपूर्ण रहेगी.

संवाद केंद्र के उद्घाटन के मौके पर पार्टी के वर‍िष्‍ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा रहा. केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी, डॉ. जितेंद्र सिंह, एमपी जुगल किशोर और जम्मू-कश्मीर के चुनाव प्रभारी तरुण चुघ भी मौजूद रहे.

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में व‍िधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर द‍िया है. भाजपा शासित हरियाणा में जहां एक ही चरण में एक अक्टूबर को मतदान होगा, वहीं जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में वोटिंग होगी.

90 विधानसभा सीटों वाले जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के तहत 18 सितंबर को 24 सीटों पर मतदान होना है. वहीं दूसरे चरण के तहत 25 सितंबर को 26 सीटों पर और तीसरे चरण के तहत एक अक्टूबर को 40 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी

दोनों राज्यों के सभी सीटों के नतीजे एक साथ चार अक्टूबर को सामने आएंगे.

एससीएच/