नई दिल्ली, 30 अप्रैल . क्लासरूम घोटाला मामले में बुधवार को दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भूमिका की जांच करने की मांग की है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आम आदमी पार्टी की दिल्ली की पूर्व सरकार पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा, “दिल्ली की जनता एवं भाजपा चाहती है कि भ्रष्टाचार निरोधक शाखा क्लासरूम घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया एवं सत्येंद्र जैन की भूमिका के साथ ही उस समय के मुख्यमंत्री होने के नाते अरविंद केजरीवाल की भूमिका को भी जांचे. आज का दिन आम आदमी पार्टी एवं उसकी सरकार के भ्रष्टाचार के विरुद्ध दिल्ली वालों की लड़ाई में निर्णायक है जब भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने शिक्षा एवं शिक्षा इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधार के नाम पर क्लास रूम निर्माण में घोटाला करने के दोषी तत्कालीन मंत्रियों मनीष सिसोदिया एवं सत्येंद्र जैन पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है.“
क्लासरूम घोटाला मामले में उन्होंने मीडिया से कहा कि दिल्ली में 748 कक्षाओं के निर्माण के लिए अरविंद केजरीवाल ने 2,982 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया. इस हिसाब से प्रत्येक कक्षा की लागत 24.86 लाख रुपये है. हालांकि, आधिकारिक सीपीडब्ल्यूडी (केंद्रीय लोक निर्माण विभाग) मैनुअल के अनुसार, एक स्कूल कक्षा के निर्माण की लागत 5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. जब यह बात सामने आई, तो हमारे तत्कालीन अध्यक्ष ने आवाज उठाई और हमारे तीन पदाधिकारियों- हरीश खुराना, कपिल मिश्रा और नीलकांत बख्शी ने भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) में शिकायत दर्ज कराई. लेकिन, तब सरकार केजरीवाल की थी.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि इस मामले में पूर्व सरकार ने सात-आठ साल जांच को दबाए रखा. लगातार भाजपा संघर्ष करती रही और शिकायत दर्ज कराती रही. लेकिन, पूरे मामले को हम देखें तो इस आम आदमी पार्टी की सरकार ने सीधे तौर पर 2 हजार करोड़ का घोटाला किया है. सचदेवा ने कहा कि इस मामले में सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया पर एफआईआर दर्ज हुई है. केजरीवाल की भूमिका की भी जांच हो. इस जांच को तेजी से बढ़ाया जाए. जिन्होंने जनता के विश्वास के साथ खेला. इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
–
डीकेएम/एएस