भोपाल, 11 मार्च . मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 13 मार्च से ‘बूथ विस्तारक अभियान’ शुरू करने जा रही है. यह अभियान 22 मार्च तक चलेगा, जिसमें तमाम नेता बूथ तक पहुंचकर दो घंटे बिताएंगे और हर बूथ ‘मोदी बूथ’ बनाकर 10 प्रतिशत वोट बढ़ाएंगे.
राज्य की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए बताया कि कुशाभाऊ ठाकरे के जन्म शताब्दी वर्ष से लेकर बीते दो वर्षों में संगठन के विस्तार और पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए लगातार बूथ सशक्तीकरण का काम किया गया है. पार्टी के इन्हीं प्रयासों की अगली कड़ी में बूथ विजय अभियान 13 मार्च से शुरू हो रहा है, और 22 मार्च तक चलेगा.
उन्होंने बताया कि इस बार पार्टी नेतृत्व ने पिछले चुनाव के मुकाबले 10 प्रतिशत वोट बढ़ाने का लक्ष्य तय किया है. पार्टी के सभी 41 लाख सक्रिय कार्यकर्ता मुख्यमंत्री, मंत्री, पार्टी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि अभियान के दस दिनों में बूथों पर पहुंचकर दो घंटे बिताएंगे तथा हर बूथ को ‘मोदी बूथ’ बनाते हुए पार्टी का वोट शेयर 10 प्रतिशत बढ़ाने तथा 370 नए वोट हासिल करने की तैयारी करेंगे.
शर्मा ने बूथों पर किए जाने वाले कुछ प्रमुख कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में 18-19 साल की आयु के 16 लाख मतदाता हैं. प्रत्येक बूथ पर इन मतदाताओं से संपर्क और संवाद किया जाएगा. वहां के प्रबुद्धजन, सभी समाजों, वर्गों के प्रमुख लोगों से भी संपर्क किया जाएगा. इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, युवा, महिला, खिलाड़ी, शासकीय योजनाओं के लाभार्थी सहित अन्य सभी वर्गों से छोटी-छोटी बैठकों के माध्यम से संपर्क किया जाएगा.
उन्होंने आगे बताया कि पूर्व और वर्तमान जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ नेताओं का सम्मान कर उनसे प्रत्येक बूथ में 370 वोट बढ़ाने के लक्ष्य के लिए सहयोग मांगा जाएगा. पन्ना प्रमुखों की बैठक बुलाकर उनसे करणीय कार्यों पर चर्चा की जाएगी. इन कार्यक्रमों की रिपोर्टिंग प्रवासी कार्यकर्ता संगठन ऐप पर रियल टाइम करेंगे.
–
एसएनपी/एबीएम