भाजपा की ‘बी’ टीम हैं मायावती : उदित राज

नई दिल्ली, 21 फरवरी . कांग्रेस नेता उदित राज ने शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने से बातचीत में कहा कि मायावती भाजपा की बी टीम है. अब समय आ चुका है कि दलित समाज इन्हें पहचानें.

उन्होंने कहा कि मायावती ने इस देश के दलित समुदाय के साथ छलावा किया है, जिसे अब इस देश की जनता किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकती है. मायावती ने पिछले 40 सालों में दलितों के लिए कोई काम नहीं किया. उन्होंने आज तक दलित समुदाय के हित में कोई मांग नहीं की. उन्होंने दलितों के उत्थान के लिए आज तक कोई काम नहीं किया. उन्होंने आज तक दलितों के हित में कोई कदम नहीं उठाया. उन्होंने संविधान के लिए कोई काम नहीं किया. वह सिर्फ अपनी राजनीतिक उन्नति के बारे में सोचती हैं. जिसे अब दलित समुदाय समझ चुका है.

उन्होंने कहा कि अब दलित समुदाय कांग्रेस के खेमे में आ चुका है. मैं मायावती से कहना चाहूंगा कि दलित समुदाय के पक्ष में अच्छा काम करें. लेकिन, मायावती भी इस बात को भली भांति जानती हैं कि उन्होंने दलित समुदाय के हितों पर कुठाराघात किया है.

उन्होंने आगे कहा कि मायावती ईडी और सीबीआई के डर से केवल वही करती हैं, जो भाजपा उन्हें करने के लिए कहती है, तो ऐसे में उनके जेहन में कई तरह के डर हैं कि खुद को सलाखों के पीछे जाने से कैसे बचाएं. खुद का राजनीतिक भविष्य कैसे बचाएं. खुद की संपत्ति कैसे बचाएं.

उन्होंने दावा किया कि 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद से बसपा भाजपा की बी टीम बन चुकी है. मायावती ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में खुद यह कहा था कि सपा से बेहतर है कि भाजपा जीत जाए.

एसएचके/एएस