बेंगलुरु, 1 अप्रैल . कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने बेंगलुरु नगरपालिका द्वारा घरों से कूड़ा उठाने के लिए बुधवार से नया टैक्स लागू कर दिया. विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि पहले से ही राज्य में दूध, बिजली और सार्वजनिक परिवहन महंगे हो चुके हैं, अब यह नया कर लोगों के लिए बोझ और बढ़ा देगा. कर्नाटक विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष चलवाडी नारायणस्वामी ने इस मुद्दे पर राज्यव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है.
चलवाडी नारायणस्वामी ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि कांग्रेस सरकार दाम बढ़ाने में “नंबर 1” है और किसी भी चीज के दाम बढ़ाने में सबसे आगे है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पेट्रोल, डीजल, और अन्य चीजों के दाम बढ़ाने के लिए राज्य सरकार केंद्र सरकार पर आरोप लगा रही है, जबकि इनकी कीमतें केंद्र सरकार ने नहीं, बल्कि राज्य सरकार ने बढ़ाई हैं. उन्होंने कहा कि यह सरकार हर बात में झूठ बोलने में माहिर है और यह किसी भी तरीके से जनता की जेब से पैसे निकालने का कोई मौका नहीं छोड़ती.
भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस नेता दावा कर रहे हैं कि टैक्स बहुत पहले से चले आ रहे थे, औरंगजेब के समय में भी ऐसे टैक्स लगाए जाते थे. यह औरंगजेब का समय नहीं, आज कांग्रेस अपनी सत्ता में रहते हुए जनता की जेब काट रही है. पहले बेंगलुरु नगरपालिका (बीबीएमपी) कूड़ा उठाने पर टैक्स नहीं लेती थी, लेकिन अब इस नए टैक्स के बाद उनका बजट दोगुना हो जाएगा.
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार अपनी योजना में चोरी करने के तरीके खोज रही है और जनता को धोखा देने का काम कर रही है. यह सरकार झूठे वादे करती है, और लोगों को गारंटी देने के नाम पर उन्हें उम्मीद दिलाती है कि सब कुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन सच्चाई यह है कि चार महीने बाद भी लोगों को वे सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं.
नारायणस्वामी ने कहा कि कांग्रेस सरकार की हालत अब बहुत खराब हो चुकी है और यह जल्द ही अपनी गलत नीतियों के कारण गिर जाएगी.
उन्होंने कहा कि भाजपा पूरे राज्य में इस मुद्दे को लेकर आंदोलन शुरू करने जा रही है. गुरुवार से राज्य भर में पार्टी कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे और कांग्रेस सरकार के खिलाफ आवाज उठाएंगे. उन्होंने दावा किया कि यह सरकार 25 दिसंबर तक नहीं चल पाएगी. भाजपा इस आंदोलन के जरिए लोगों को जागरूक करेगी और सरकार के खिलाफ संघर्ष करेगी.
कर्नाटक भाजपा प्रवक्ता एस. प्रकाश ने भी गार्बेज टैक्स का विरोध किया. उन्होंने कहा, “कांग्रेस सरकार द्वारा बेंगलुरुवासियों और आम तौर पर कर्नाटक के लोगों पर एक के बाद एक बोझ डाले जा रहे हैं. पिछले दो साल में 50 से ज़्यादा वस्तुओं के दाम बढ़ गए हैं. इस सरकार ने कर्नाटक में उपलब्ध हर उत्पाद के दाम बढ़ाने में महारत हासिल कर ली है. सिद्दारमैया सरकार में मध्यम वर्ग और गरीब सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.”
इसके अलावा भाजपा एमएलसी एन. रवि कुमार ने भी गार्बेज टैक्स मुद्दे पर सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “कर्नाटक में सिद्दारमैया सरकार की मति भ्रष्ट हो गई है. वह पानी, दूध, कचड़े समेत सभी जरूरी चीजों पर टैक्स लगा रहे हैं. यह लोगों की भलाई के लिए नहीं है. सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.”
–
पीएसएम/एकेजे