पीओके को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाने पर भाजपा कांग्रेस पर हमलावर, ‘पाकिस्तान की ए टीम’ बताया

New Delhi, 18 जून . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने Wednesday को कांग्रेस पर एक नक्शे में देश की सीमाओं से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए कहा कि उसने अपना असली रंग और पड़ोसी देश Pakistan के प्रति अपना प्रेम स्पष्ट कर दिया है.

भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कांग्रेस के social media अकाउंट पर शेयर एक वीडियो पर आपत्ति जताते हुए Wednesday को कांग्रेस से उसकी मंशा साफ करने और इस पर स्पष्टीकरण देने की मांग की कि उसने देश के लोगों की भावनाओं को आहत करते हुए वह नक्शा क्यों साझा किया, जिसमें जम्मू-कश्मीर के साथ छेड़छाड़ की गई है.

कांग्रेस ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक जगह नक्शे में पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को Pakistan का हिस्सा दिखाया गया है.

भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस के वीडियो के स्क्रीनशॉट तुरंत साझा करते हुए उस पर हमला बोला, हालांकि कांग्रेस ने बाद में उस पोस्ट को डिलीट कर दिया.

प्रदीप भंडारी ने एक्स पर लिखा, “कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर अपना असली रंग दिखा दिया है. इस बार उसने एक आधिकारिक संचार में Pakistan का गलत मानचित्र दिखाया है, जिसमें जम्मू-कश्मीर को भी दिखाया गया है.”

उन्होंने सवाल किया, “कांग्रेस पार्टी इस बात का जवाब दे कि क्या उसके वीडियो Pakistan से एडिट होकर आते हैं.”

उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह के कुकृत्य अनजाने में नहीं हुए हैं, बल्कि जानबूझकर किए गए हैं जो उसका असली रंग दिखाते हैं.

भाजपा प्रवक्ता ने एक्स पर लिखा, “इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह अनजाने में नहीं हुआ है, यह सोची-समझी चाल थी जो दशकों पुरानी सोच को दर्शाती है.”

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस “Pakistan की ए टीम” की तरह काम कर रही है. उसका Pakistan प्रेम कोई नया नहीं है, जब वह सत्ता में थी, तब भी यह स्पष्ट था.

प्रदीप भंडारी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए एक्स पर लिखा, “कांग्रेस का असली रंग Pakistan प्रेम का है. उसने दिखाया है कि पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा Pakistan को पीओके उपहार में देना कोई भूल नहीं थी – यह जानबूझकर किया गया था. कांग्रेस Pakistan की ए टीम है.”

एकेजे/जीकेटी