जम्मू, 3 जनवरी . वरिष्ठ भाजपा नेता और अधिवक्ता चंद्र मोहन शर्मा के बेटे एडवोकेट कनव शर्मा को शुक्रवार को पीडीडी कार्यालय के बाहर न्यू प्लॉट क्षेत्र में विद्युत विकास विभाग (पीडीडी) के एक मीटर रीडर ने गोली मार दी. पार्किंग के मुद्दे पर विवाद के बाद यह घटना हुई.
पीड़ित, वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्र मोहन शर्मा के पुत्र एडवोकेट कनव शर्मा को सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) जम्मू ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उन पर दो राउंड गोलियां चलाई गईं, एक गोली पीड़ित के पेट में लगी, तथा दूसरी गोली छूकर निकल गई.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि वकील कनव शर्मा पर हमला एक भयानक घटना है. भगवान की कृपा से वह बाल-बाल बच गए. हालांकि एक सभ्य समाज में ऐसे अमानवीय कृत्य के लिए कोई जगह नहीं है, यह बेहद चिंताजनक है. मैं अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ कनव शर्मा का हालचाल जानने अस्पताल गया था. फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं. इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. इसकी जांच होनी चाहिए.
जम्मू में नशा विरोधी अभियान में सक्रिय रूप से शामिल कनव न्यू प्लॉट इलाके में अपने घर के पास अपना वाहन पार्क कर रहे थे, तभी कनव और पीडीडी कर्मचारी के बीच पार्किंग के मुद्दे पर बहस शुरू हो गई. इसके बाद आरोपी ने रिवॉल्वर निकाली और दो राउंड फायर किया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो राउंड गोलियां चलाई गई, एक गोली कनव के पेट में लगी, तथा दूसरी गोली उसे छूकर निकल गई.
पुलिस अधीक्षक (एसपी) विवेक शेखर ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि पीडीडी के एक कर्मचारी ने शर्मा पर गोली चलाई, इससे वह घायल हो गए.
–
एकेएस/