नई दिल्ली, 22 अक्टूबर . दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के निर्माण और सौंदर्यीकरण में हुए खर्च को लेकर भारतीय जनता पार्टी हमलावर है. मंगलवार को दिल्ली भाजपा युवा मोर्चा और महिला मोर्चा ने शांगरी-ला होटल के गोल चक्कर पर प्रदर्शन किया.
हाथों में पोस्टर बैनर लेकर दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा और युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. ये पार्टी कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि “वो टोटी लेकर गए थे और आप शीश महल से कमोड लेकर चले गए”.
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री रहते हुए अरविंद केजरीवाल ने सरकारी आवास के निर्माण और सौंदर्यीकरण पर बड़ी रकम खर्च की थी. पार्टी के मुताबिक तत्कालीन सीएम ने आम लोगों के टैक्स का बहुत बड़ा हिस्सा बंगले पर खर्च किया था. भारतीय जनता पार्टी ने इसे ‘शीश महल’ नाम दिया.
केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद यह सरकारी बंगला खाली कर दिया था. इसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने रविवार को आवास के सामान की एक लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में बताया गया कि अरविंद केजरीवाल के घर में 19.5 लाख रुपये की स्मार्ट एलईडी टर्नटेबल डाउनलाइट्स, बॉडी सेंसर लगे हुए थे. साथ ही रिमोट कंट्रोल सिस्टम वाले कुल 80 पर्दे भी लगे हुए थे. इन सब की कुल कीमत 4 करोड़ से लेकर 5.6 करोड़ तक हो सकती है.
इसके अलावा सीएस आवास में 64 लाख रुपये की लागत से 16 टीवी भी लगाए गए. साथ ही 10 लाख रुपये के रिक्लाइनर सोफा, स्मार्ट एलईडी टर्न्टेबल डाउनलाइट, रसोई में लगे ओवन की कीमत 9 लाख रुपए, सजावटी खंभों की कीमत 36 लाख रुपए और लग्जरी टॉयलेट सीट की कीमत 10-12 लाख रुपये बताई जा रही है.
–
पीएसएम/केआर