बिहार के भाजपा कार्यकर्ता ‘हिंद का सितारा’, 2027 में फिर बनेगी एनडीए की सरकार : विनोद तावड़े

पटना, 18 जुलाई . भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार के प्रभारी विनोद तावड़े ने गुरुवार को पटना में पार्टी की विस्तृत कार्यसमिति की बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार मिली है. 13 राज्यों में कांग्रेस के एक भी सांसद नहीं हैं. जनता ने उन्हें नकार दिया है.

उन्होंने कहा कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. पिछले तीन लोकसभा चुनावों में कांग्रेस उतनी भी सीट नहीं जीत सकी है, जितनी भाजपा ने 2024 चुनाव में जीती है. 2014 में कांग्रेस को 44 सीट मिली. 2019 में उसके 52 प्रत्याशी जीते और 2024 के चुनाव में 99 सीट मिली है. तीनों चुनावों के सीटों मिलाकर भी 2024 में भाजपा को मिली 240 सीटों तक कांग्रेस नहीं पहुंच पाती है.

उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वह सदन में ऐसा प्रदर्शन कर रहे हैं, जैसे कांग्रेस चुनाव जीत गई है. कांग्रेस आज अन्य पार्टियों की सहायता से जी रही है.

उन्होंने लोकसभा चुनाव के इस बेहतर परिणाम के लिए बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि सही अर्थों में यह परिणाम उनकी मेहनत को दर्शाता है. इस लोकसभा चुनाव में बिहार में एनडीए को 52 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए हैं. बिहार की 243 सीटों में से 174 विधानसभा सीटों पर एनडीए ने बढ़त बनाई. जबकि, राजद मात्र 34 सीटों पर आगे रही. यह अगले विधानसभा चुनाव के परिणाम के स्पष्ट संकेत हैं.

बिहार प्रभारी ने दावा करते हुए कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में एनडीए पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. उन्होंने बिहार के कार्यकर्ता को ‘हिंद का सितारा’ बताते हुए कहा कि इस कार्य समिति की बातों को आगे तक ले जाएं.

एमएनपी/एबीएम