भाजपा ने संविधान को कमजोर करने का काम किया: प्रमोद तिवारी

New Delhi, 26 नवंबर . संविधान दिवस की 76वीं वर्षगांठ पर Samajwadi Party और कांग्रेस के नेताओं ने शुभकामनाएं दीं. कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाजपा के लोग संविधान को कमजोर करने का काम कर रहे हैं.

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “यह संविधान पंडित जवाहरलाल ने सबको साथ लेकर दिया था. मैं इसे दुनिया का सबसे पवित्र संविधान मानता हूं और इसके सामने सिर झुकाता हूं. हमारा संविधान विश्व का सबसे पवित्र ग्रंथ है. पहले हमारी पार्टी ने सभी दलों को साथ लिया था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी इस संविधान को कमजोर करने का काम कर रही है.”

भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग एसआईआर को लेकर गुमराह कर रहे हैं, लेकिन हम लोग रुकने वाले नहीं हैं. देश की जनता हर बात को जान और समझ चुकी है, आने वाले समय में हम लोग एक साथ आकर इसके खिलाफ आवाज उठाएंगे.

राम जन्मभूमि मंदिर में झंडा फहराने के बाद कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “Prime Minister Narendra Modi, आप याद रखिए मैंने संसद में कहा था, जिस मंदिर की आप प्राण-प्रतिष्ठा कर रहे हैं, वह India की संस्कृति और सनातन के अनुरूप नहीं है. उसमें झंडा भी नहीं है, इसीलिए वह अपूर्ण थी. बिना झंडे के किसी भी मंदिर में पूजा नहीं हो सकती. फिर भी आज आप अपनी ही गलतियां सुधार रहे हैं. लेकिन, आप आदत से मजबूर हैं और हर पवित्र मौके को Political रूप दे देते हैं. दूसरी तरफ, मैं भगवान राम को प्रणाम करता हूं. इसका निर्माण सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय से हुआ है.

वहीं, संविधान दिवस पर Samajwadi Party के सांसद राजीव कुमार राय ने कहा, “आज संविधान दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. मुझे उम्मीद है कि सत्ता में बैठे लोग जो संविधान बदलने की बात करते हैं, वे अपनी दोहरी बातें बंद करेंगे और संविधान की रक्षा के लिए काम करेंगे.”

उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों को मिलकर संविधान का सम्मान करना चाहिए, इसको कोई बदल नहीं सकता है. इसके बाद भी कुछ पार्टियां इसको बदलने के लिए कहती हैं और बदलने का प्रयास करती हैं, लेकिन उनको नहीं पता इससे कुछ नहीं होने वाला है.

एसएके/डीएससी