नई दिल्ली, 9 जनवरी . आरके पुरम विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी अनिल शर्मा ने गुरुवार को से बातचीत के दौरान आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा, “यहां के लोगों का प्यार मिल रहा है, मुझे विश्वास है कि इस विधानसभा सीट पर भाजपा जीतेगी.”
दरअसल, इस विधानसभा सीट से टिकट मिलने के बाद लगातार अनिल शर्मा अपनी विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी ने राम मंदिर में पहुंचकर आशीर्वाद लिया. वह घर-घर जाकर लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं.
से उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए हम पहले से ही कैंपेन कर रहे थे. भाजपा से टिकट मिलने के बाद आज हम लोग पहली बार गांव के लोगों का आशीर्वाद लेने आए हैं. इस बार युवाओं में जोश है. यहां भाजपा जीतेगी. क्योंकि यहां पर बीते 10 साल में लोगों को कई समस्याओं से जूझना पड़ा है. जैसे कि सीवर ओवरफ्लो रहते हैं, गंदा पानी आता है. बारात घर नहीं बनाया गया. पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई. बुजुर्गों को पेंशन नहीं दिया गया. आप की विधायक ने यहां ध्यान नहीं दिया. लोगों के बीच जन प्रतिनिधि का आना नहीं होता है. हम सुख-दुख में हमेशा साथ रहते हैं. मुझे लगता है कि इस बार जीत भाजपा की होगी. हम लोग मजबूती के साथ चुनाव में जा रहे हैं.
हाल ही में के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि वह सभी वर्गों, चाहे वह झुग्गी बस्ती के लोग हों, सरकारी फ्लैट में रहने वाले लोग हों या पॉश इलाकों के निवासी हों. सभी से संपर्क करेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे.
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी है. 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे और 8 फरवरी को परिणाम घोषित किया जाएगा.
70 विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस-भाजपा ने भी कुछ उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. हालांकि, बाकी सीटों पर अभी दोनों पार्टी को प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करना बाकी है.
–
डीकेएम/जीकेटी