चंडीगढ़, 5 अक्टूबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक डॉ पवन सैनी ने हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा सीट पर जारी मतदान के बीच बड़ी संख्या में प्रदेश के मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है. उन्होंने लोगों से इस खास मौके पर लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लेने को कहा है.
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व को सार्थक बनाने के लिए यह जरूरी हो जाता है कि आप लोग अपने घरों से बाहर निकलकर मतदान करें. कई बार यह देखने को मिला है कि लोग मतदान करने से गुरेज करते हैं. हम सभी इस दिन का पांच साल तक इंतजार करते हैं. इसके बाद हमें मतदान का मौका मिलता है, इसलिए आप लोगों से मेरी खास अपील है कि मेहरबानी करके अपने घरों से बाहर निकलें और मतदान करके लोकतंत्र के इस महापर्व को सार्थक बनाने की दिशा में अपना अमूल्य योगदान दें.
पूर्व विधायक ने कहा, “प्रदेश में एक स्वच्छ शासन शैली को जमीन पर उतारने के लिए आप लोगों के लिए यह जरूरी हो जाता है कि आप भाजपा के पक्ष में मतदान करें. अगर आप लोग बिना खर्ची और पर्ची वाली सरकार चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास भाजपा से बेहतर विकल्प और कुछ भी नहीं हो सकता है. अगर आप चाहते हैं कि आपके प्रदेश में चौतरफा विकास हो, तो मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि आप लोगों के पास भाजपा से बेहतर विकल्प और कुछ नहीं है.”
उन्होंने आगे कहा, “इस बार पार्टी ने मुझे नारायणगढ़ सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. आप एक ऐसे उम्मीदवार का चयन करें, जो कि आपके हितों का ख्याल रखे. मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार भी जनता भाजपा को आशीर्वाद देने जा रही है और प्रदेश में भाजपा जीत की हैट्रिक लगाने जा रही है.”
बता दें कि प्रदेश की कुल 90 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. इस विधानसभा चुनाव में कुल 1031 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इस चुनाव में 464 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं. इस चुनाव में 2 करोड़ से भी ज्यादा मतदाता मतदान करेंगे. चुनाव में भाजपा, कांग्रेस, इनोले-बसपा, आम आदमी पार्टी और जजपा जैसी पार्टियों के बीच मुकाबला है.
–
एसएचके/एएस