धारावी में अरविंद वैश्य के हत्यारों पर होगी कठोर कार्रवाई : भाजपा

मुंबई, 31 जुलाई . मुंबई के धारावी में बजरंग दल के एक कार्यकर्ता अरविंद वैश्य की निर्मम हत्या को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है. भाजपा नेता किरीट सौमेया ने बुधवार को पीड़ित के परिजनों से मुलाकात की और न्याय का भरोसा दिलाया.

उन्होंने कहा कि अरविंद वैश्य का परिवार उसकी मौत से अत्यंत दुखी है. अरविंद ने 12वीं पास कर ली थी और कॉलेज में एडमिशन लेने की तैयारी कर रहा था. अरविंद के ऊपर कई लोगों ने हमला किया और उसकी हत्या कर दी.

पीड़ित परिवार का पुनर्वसन हो, इसकी शुरुआत हमने कर दी है. परिवार की मांग है कि लव जिहाद के नाम पर हत्या करने वालों को फांसी की सजा होनी चाहिए.

किरीट सौमेया ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि लव जिहाद पर कांग्रेस, उद्धव ठाकरे, शरद पवार कोई कुछ भी नहीं बोलता है. क्या वो लव जिहाद का समर्थन करते हैं ? क्योंकि उन्हें वोट जिहाद चाहिए. मेरी प्रार्थना मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से है कि लव जिहाद करने वालों के ऊपर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.

बता दें कि बीते रविवार को धारावी में बजरंग दल के कार्यकर्ता अरविंद वैश्य की कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी. जानकारी के मुताबिक राजीव नगर इलाके में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था.

अरविंद वैश्य ने विवाद में हस्तक्षेप किया तो उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया गया. घटना में अरविंद को गंभीर चोट आई, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

उधर, मृतक अरविंद वैश्य के भाई की शिकायत पर पुलिस ने अल्लू और आरिफ को पकड़ लिया है. उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

एसएम/